Republic Day 2023: 74 वें गणतंत्र दिवस के मौके पर गुरुवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की अलग-अलग जेलों से 217 कैदियों को रिहा किया गया. दरअसल, इन कैदियों को आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश की सरकार ने रिहा करने का फैसला किया था.
ऐसे कैदियों को दी जा रही है रिहाई
गौरतलब है कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत मध्य प्रदेश की जेलों में बंद उन कैदियों को प्रशासन की ओर से रिहा करने का फैसला लिया जाता है, जिनका आचरण और व्यवहार बीते कुछ वर्षों में जेल प्रशासन को प्रभावित करने वाला रहा है. दरअसल, भारत सरकार के की ओर से आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत साल में चार बार कैदियों की रिहाई का प्रस्ताव बनाया गया है. इसके तहत अच्छे आचरण और उचित बदलाव वाले कैदियों को छोड़ने का प्लान है.
इन जेलों से छोड़े गए कैदी
गणतंत्र दिवस के मौके पर जिन 217 कैदियों को रिहा किया गया वे भोपाल, रीवा और इंदौर की जेलों में बंद थे. इनके अच्छे आचरण की वजह से इन्हें रिहा कर जीवन की नई शुरुआत करने का अवसर दिया गया है.भोपाल की सेंट्रल जेल से 15, खुली जेल से एक, रीवा की केंद्रीय जेल से लगभग 16 और इंदौर की केंद्रीय जेल से 24 पुरुष और 2 महिला बंदिओं की रिहाई की गई.
कैदियों को प्रशासन ने घर तक छोड़ा
जब एबीपी संवाददाता ने इस संबंध में जेल प्रशासन से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि अच्छे आचरण वाले कैदियों को अमृत महोत्सव के अंतर्गत छोड़ा जा रहा है. कैदियों की रिहाई के साथ ही जेल प्रशासन ने कैदियों का स्वागत कर उन्हें नए जीवन की शुभकामनाएं भी दी. प्रशासन ने छोड़े जाने वाले कैदियों के परिजनों को सूचना पहले ही दे दी थी. लिहाजा, उन्हें लेने के लिए परिजन पहुंच गए थे. वहीं, जिन कैदियों को लेने के लिए उनके परिजन नहीं पहुंच सके तो प्रशासन उन्हें घर भिजवाने की व्यवस्था भी जेल प्रशासन की ओर से की गई.
ये भी पढ़ेंः MP Liquor Policy: गणतंत्र दिवस के मंच से CM शिवराज ने किया शराब नीति का जिक्र, चुनावी राज्य में कितना अहम है मुद्दा?