Lok Sabha Elections 2024: खजुराहो (Khajuraho) लोकसभा सीट पर दावा ठोकने वाले नेताओं ने 23 नामांकन दाखिल किए थे. इंडिया गठबंधन (I.N.D.I.A) की ओर से अधिकृत प्रत्याशी समाजवादी पार्टी की मीरा दीपक यादव (Meera Deepak Yadav) का पर्चा निरस्त होने के बाद अब शेष प्रत्याशी मैदान में है. उम्मीद की जा रही है कि जो प्रत्याशी मैदान में है, उनमें से इंडिया गठबंधन किसी एक प्रत्याशी पर भरोसा जताते हुए उसे अधिकृत कर सकता है.
मध्य प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले ही इंडिया गठबंधन को झटका लगना शुरू हो गया है. खजुराहो लोकसभा सीट पर मीरा दीपक यादव का पर्चा निरस्त हो जाने से समाजवादी पार्टी में भी मायूसी दिखाई दे रही है. समाजवादी पार्टी ने पहले यहां से मनोज यादव को मैदान में उतारा था. बाद में टिकट बदलते हुए मीरा दीपक यादव को अधिकृत प्रत्याशी बनाया गया. जब मीरा यादव के नामांकन की जांच पड़ताल हुई तो नामांकन अधूरा होने और त्रुटि मिलने के बाद इसे निरस्त कर दिया गया.
खजुराहो सीट पर इन प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन
खजुराहो लोकसभा सीट पर 23 नामांकन दाखिल हुए, जिनमें से निर्दलीय के रूप में अवनीश तिवारी, विपिन दुबे, बितिया अहिरवार, जय सिंह लोधी, मनसुख लाल, फिरोज खान, पेंटर सुनमान सिंह, गिरन सिंह, लक्ष्मी प्रसाद के नाम शामिल हैं. इसके अलावा मोहम्मद इमरान ने राष्ट्रीय जन संभाव पार्टी से नामांकन दाखिल किया. इसके अलावा नंदकिशोर ने पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया, केशकली बाई ने राष्ट्रीय जन संचार दल, पंकज मौर्या ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी, आरबी प्रजापति ने ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक, पन्नालाल त्रिपाठी ने इंडियन पीपुल अधिकार, मीरा दीपक यादव ने समाजवादी पार्टी, कमलेश कुमार ने बहुजन समाज पार्टी से नाम दाखिल किया.
बीजेपी प्रत्याशी की ओर से आए तीन नामांकन
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और खजुराहो से दूसरी बार चुनाव लड़ रहे विष्णु दत्त शर्मा ने तीन नामांकन दाखिल किया है. उनका नामांकन स्वीकार हो गया है. कानून के जानकार बताते हैं कि एक प्रत्याशी चार नामांकन भर सकता है. यदि किसी एक नामांकन में त्रुटि हो तो दूसरे नामांकन पर विचार हो जाता है.