भारत-बांग्लादेश T20 मैच के लिए ग्वालियर तैयार, जानें दर्शकों के लिए क्या होगा प्रतिबंध?
Gwalior News: भारत और बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर को ग्वालियर में होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर प्रशासन तैयार है. दोनों टीमें 2 अक्टूबर को ग्वालियर पहुंचेंगी.
India Bangladesh T20 Match 2024: ग्वालियर में बने नवनिर्मित श्रीमंत माधवराव सिंधिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में 6 अक्टूबर को भारत-बांग्लादेश के बीच 20-20 मैच होना है. जबकि मैच के चार दिन पहले यानी 2 अक्टूबर को ही भारत और बांग्लादेश की टीम ग्वालियर आ जाएगी. 3 अक्टूबर से दोनों टीमें प्रैक्टिस करेगी. अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर अब प्रशासनिक तौर पर तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
स्टेडियम में कोई असामाजिक तत्व अंदर प्रवेश न करें इसके लिए डेढ़ किलोमीटर दूर ही टिकटों की चेकिंग होगी, जबकि एंट्री गेट तक तीन बार टिकटों की चेकिंग होगी.
पानी की बोतल लाने पर भी प्रतिबंध
स्टेडियम में आपत्तिजनक वस्तुएं अर्थात ज्वलनशील पदार्थ जैसे माचिस व लाइटर लाने की अनुमति नहीं रहेगी. छोटे चाकू वाले छल्ले व पानी की बोतल इत्यादि लेकर आने पर भी प्रतिबंध रहेगा. पुलिस अधिकारियों को एमपीसीए से समन्वय बनाकर कानून व्यवस्था सहित दर्शकों के आवागमन की पुख्ता व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए.
निशुल्क आरओ के पेयजल की रहेगी व्यवस्था
मैच के दिन स्टेडियम में जूस की बोतल व बाहर से स्नैक्स इत्यादि खाद्य सामग्री लाने की अनुमति नहीं रहेगी. स्टेडियम के प्रत्येक स्टैंड गैलरी में स्नैक्स व फूड्स के 9 स्टॉल लगाए जाएंगे. हर गैलरी में निशुल्क आरओ के पेयजल की व्यवस्था भी रहेगी.
14 साल बाद हो रहा मैच
बता दें ग्वालियर में 14 साल बाद इंटरनेशनल क्रिकेट मैच हो रहा है. यही कारण है कि इसे लेकर क्रिकेट प्रेमियों में जबरदस्त उत्साह है. 6 अक्टूबर को होने वाले मैच के लिए 20 सितंबर को ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू हुए तो और महज 6 घंटे में ही सभी टिकट बुक हो गए. स्टेडियम में 30 हजार दर्शकों की बैठक क्षमता है.
ये भी पढ़ें: मध्य प्रदेश में उद्योगपतियों की जनसुनवाई के लिए बनाया गया समय, दमोह से शुरुआत