ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले प्रशासन अलर्ट, इन कामों पर लगाई रोक
Gwalior News: मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारत-बांग्लादेश मैच से पहले प्रशासन अलर्ट है. इसी के मद्देनजर यहां जुलूस, धरना, प्रदर्शन और पुतला दहन पर रोक लगा दी गई है.
India Bangladesh T20 Match: ग्वालियर में होने वाले 20-20 मैच के लिए भारत-बांग्लादेश की टीम के सभी खिलाड़ी आ चुके हैं. दोनों ही टीमों के नेट प्रैक्टिव का समय निर्धारित कर दिया गया है. दोपहर 1 बजे से 4 बजे तक बांग्लादेश टीम प्रैक्टिस करेगी, जबकि शाम 5 से 8 बजे तक भारत के खिलाड़ी अभ्यास करेंगे.
बता दें 6 अक्टूबर को ग्वालियर में भारत और बांग्लादेश टीम के बीच 20-20 मैच होना है. इसे लेकर 2 अक्टूबर को दोनों टीमों के खिलाड़ी ग्वालियर पहुंच गए. खिलाड़ियों को कड़ी सुरक्षा के बीच होटल पहुंचाया गया. इधर आज दोनों टीमों के खिलाड़ियों द्वारा नेट प्रैक्टिस की जाएगी.
4 अक्टूबर को इंडियन टीम दोपहर 1 बजे से और बांग्लादेश की टीम शाम 5 बजे से अभ्यास करेगी. इसी तरह 5 अक्टूबर को बांग्लादेश टीम दोपहर 1 बजे से, जबकि भारत की टीम शाम 5 बजे से नेट प्रैक्टिस करेगी.
प्रभारी मंत्री ने लिया जायजा
अंतर्राष्ट्रीय मैच को लेकर प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट ग्वालियर पहुंचे और स्टेडियम में तैयारियों को लेकर बैठक की. इस दौरान दिशा निर्देश दिए. प्रभारी मंत्री सिलावट शंकरपुर स्थित क्रिकेट स्टेडियम में पिच का जायजा लिया. प्रभारी मंत्री ने कहा कि यहां खूब रन बनेंगे, मैच यादगार होगा.
मैच की सभी व्यवस्थाएँ उत्कृष्ट हों जिससे देश-विदेश में ग्वालियर का नाम हो – श्री सिलावट
— Gwalior Commissioner (@GwaliorComm) October 2, 2024
प्रभारी मंत्री श्री @tulsi_silawat ने की अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट मैच की तैयारियों की समीक्षा
4 अक्टूबर तक सभी व्यवस्थाएँ पूर्ण करने के दिए निर्देश
RM-https://t.co/D2W6tnLLpe pic.twitter.com/BTVbYNJGBU
धरना प्रदर्शन, रैली पर रोक
ग्वालियर में होने वाले भारत-बांग्लादेश क्रिकेट मैच को लेकर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी रुचिका चौहान ने भारतीय नागरिक सुरक्षा संहता की धारा-163 के तहत प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किए हैं. यह आदेश 7 अक्टूबर तक प्रभावशील रहेगा. इस दौरान ग्वालियर में जुलूस, धरना, प्रदर्शन, पुतला दहन आदि प्रतिबंधित रहेंगे. साथ ही सोशल मीडिया पर भी कड़ी नजर रखी जाएगी.