India vs New Zealand: भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले तीसरे और अंतिम मैच में भारत न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के खिलाफ जीत हासिल करने और सीरीज पर कब्जा जमाने के इरादे से इंदौर के होलकर ग्राउंड (Holkar Ground) में उतरेगी. दरअसल भारत न्यूजीलैंड के बीच तीन दिवसीय वनडे मैचों (One Day Matches) की श्रंखला में भारत 2-0 आगे चल रही है.
भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली है होलकर स्टेडियम
तीसरा और अंतिम मैच इंदौर के होलकर स्टेडियम में आज खेला जाना है. जो कि भारतीय टीम के लिए यह ग्राउंड अब तक लक्की साबित हुआ है. यही वजह है की भारतीय टीम (Team India) पर जोश के साथ न्यूजीलैंड पर क्लीन स्वीप (Clean Sweep) के इरादे के साथ मैच खेलने उतरेगी. इंदौर के 30 हजार दर्शक क्षमता वाले होलकर ग्राउंड में अब तक भारतीय टीम ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट (International Cricket) के होने वाले तीनों ही फार्मेट में 10 मैच खेले हैं. जिनमें भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के खिलाफ खेले गए टी 20 मैच में हार का सामना किया है. बाकी सभी 9 मैचों में जीत हासिल की है. यही कारण है की इस ग्राउंड को भारतीय टीम के लिए भाग्यशाली (Lucky) माना जा रहा है.
पहले बैटिंग करने वाली टीम करती है जीत हासिल
इंदौर में होने वाले मैचों में अब तक भारतीय टीम के कप्तान द्वारा 07 मैचों में टॉस (Toss) जीता है और उसमे चार मैचों में जीत हासिल की है वही तीन मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. होलकर ग्राउंड में अंत 05 एक दिवसीय मैच खेले गए है जिनमें 3 मैच पहले बैटिंग करने वाली टीम ने जीत हासिल की है. कहा जाता है की होलकर का यह ग्राउंड छोटा है और यहां खिलाड़ी पर रनों की बरसात होती है, जिससे क्रिकेट प्रेमियों का मैच देखने में उत्साह देखते बनता है. इसी ग्राउंड पर वीरेंद्र सहवाग ने अपना दूसरा सर्वोच्च स्कोर (Second Highest Score) 219 भी इसी ग्राउंड पर बनाया था.