India-Pakistan Cricket Series: केंद्रीय सूचना-प्रसारण और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने एक बार फिर साफ किया है कि सीमा पार के आतंकवाद के कारण भारत-पाकिस्तान की द्विपक्षीय क्रिकेट सीरीज नहीं होती है. उन्होंने कहा कि हालांकि यह फैसला बीसीसीआई (BCCI) का होता है, लेकिन इसके पीछे आम जनमानस की भावनाएं जुड़ी है. वे जब बीसीसीआई अध्यक्ष और सचिव थे, तभी से यह निर्णय लिया गया था.
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने पाकिस्तान का नाम लिए बिना कहा कि भारत में होने वाले क्रिकेट के विश्व कप में दुनिया की सभी टीमें भाग लेंगी. पहले भी ऐसे आयोजनों में दुनिया की सभी टीमें शामिल हुई. भारतीय कुश्ती संघ और खिलाड़ियों के बीच चल रहे विवाद पर उन्होंने कहा कि अब केंद्र सरकार ने इस मामले में हस्तक्षेप किया है. कुश्ती विवाद को खत्म करने के लिए पांच सदस्यीय जांच टीम गठित की गई है. वर्ल्ड चैंपियन मैरीकॉम की अध्यक्षता में गठित जांच टीम एक महीने में अपनी रिपोर्ट सरकार को सौंपेगी.
'खेल संघों में राजनीतिक हस्तक्षेप नहीं'
जबलपुर में चल रहे सांसद खेल महोत्सव के समापन समारोह में शामिल होने पहुंचे केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने खेल संघों में राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि मौजूदा दौर में खेल संघों से राजनीति को अलग किया गया है. अब केवल खिलाड़ियों को ही खेल संघों और समितियों में जगह दी जा रही है. उन्होंने अपनी इस दलील को मजबूती देने के लिए कई खेल संघों और उनके खिलाड़ी पदाधिकारियों का भी जिक्र किया.
जबलपुर में पिछले 12 दिनों से चल रहे सांसद खेल महोत्सव का 23 जनवरी को समापन हो गया. समापन कार्यक्रम में केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर भी शामिल हुए. इस मौके पर अनुराग ठाकुर एक अलग ही अंदाज में नजर आए. खेल महोत्सव में परंपरागत खेलों का अनुराग ठाकुर ने आनंद उठाया.
केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर यहां रस्सी कूदते नजर आए, तो चींटी-धप्प खेल में एक पैर से उछलते रहे. इसके साथ ही केंद्रीय खेल मंत्री ने गुलेल से निशाना साधा. उन्होंने क्रिकेट का बल्ला थामा और जमकर छक्के लगाए. केंद्रीय खेल मंत्री ने इस दौरान जबलपुर को इनडोर स्टेडियम की भी सौगात दी, जिसमें भविष्य में 18 तरह के खेलों के अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा सकेंगे. यह इंडोर स्टेडियम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होगा, जिसे भारत सरकार बनाएगी.
ये भी पढ़ेंः
Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सबसे पहला ‘चमत्कार’! बाबा के परिजनों ने खुद शेयर किया वीडियो