IND vs SA T20 World Cup: 17 साल के लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर किक्रेट वर्ल्ड कप भारत आया है. साउथ अफ्रीका टीम को 7 रन से शिकस्त देकर टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में जीत दर्ज की. टीम इंडिया के जीत के जश्न में भोपाल भी रंगा नजर आया. भोपाल के हर क्षेत्र में लोग आतिशबाजी करते दिखाई दिए. ढोल की थाप पर भी जमकर डांस किया.  


7 रनों से जीती टीम इंडिया
बता दें अमेरिका और वेस्टइंडीज में क्रिकेट टी-20 ट्राफी का आयोजन किया गया. इस प्रतियोगिता में इंडियन क्रिकेट टीम ने सभी मैच जीते. शनिवार को ट्राफी के फाइनल मुकाबले में भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच भिड़ंत हुई. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए, जबकि लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की टीम 8 विकेट के नुकसान पर 169 रन बनाकर ढेर हो गई. भारत ने 7 रनों से जीत दर्ज की.


टीम इंडिया की जीत के साथ ही भोपाल की सड़कों पर क्रिकेट प्रमियों का हुजूम उमड़ पड़ा और लोग जश्न मनाने लगे. लोगों ने ढोल की थाप पर खूब डांस किया जमकर आतिशबाजी की. रानी कमलापति स्टेशन के सामने डंपर और ट्रकों के हॉर्न पर युवाओं ने डांस किया. जबकि गोलघर शाहजहांनाबाद, न्यू मार्केट, एमपी नगर आदि क्षेत्रों में जमकर आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला.


मंत्री सारंग ने भी मनाया जीत का जश्न 
टी-20 वर्ल्ड कप के लिए प्रदेश सरकार के मंत्री विश्वास सारंग ने अपने घर के बाहर क्रिकेट प्रेमियों के लिए बड़ी एलईडी लगवाई थी, जहां मंत्री विश्वास सारंग ने भी क्रिकेट प्रेमियों के साथ मैच देखा. जैसे ही इंडियन टीम ने मैच जीता, भारत माता की जय हो जयकारे लगाए गए. मंत्री विश्वास सारंग ने भी क्रिकेट प्रेमियों के साथ मिलकर खून जश्न मनाया. मंत्री सारंग ने अपने कार पर खड़े होकर व हाथों में तिरंगा व क्रिकेट बेट लेकर खुशिंया मनाई.


भोपाल में आज भी जश्न का माहौल
बता दें इंडिया टीम की जीत पर आज भी राजधानी भोपाल के कई क्षेत्रों में जश्न मनाया जा रहा है. कई क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों द्वारा जुलूस निकाला जाएगा साथ ही आतिशबाजी करने के साथ ही मिठाई का वितरण भी किया जाएगा. 


उज्जैन में टीम इंडिया की जीत का जश्न
धार्मिक नगरी उज्जैन संभाग में भी टीम इंडिया की जीत का जश्न मनाया गया. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने भी क्रिकेट टीम को बधाई दी. उन्होंने कहा कि पहले ही पता था कि भारत की जीत होगी. उज्जैन के क्रिकेटर राहुल सिंह ने बताया कि भारतीय टीम की जीत की उम्मीद पूरी थी लेकिन शुरुआती दौर में जिस प्रकार से विकेट गिर रहे थे, उससे दिल की धड़कनें बढ़ गई थी.


भारतीय टीम ने बता दिया कि वह विश्व में किसी से कम नहीं है. क्रिकेट प्रेमी प्रदीप कुशवाहा के मुताबिक, भारतीय टीम की जीत की खुशी में जमकर पटाखे जलाए गए. भारतीय टीम ने अपना जबरदस्त प्रदर्शन किया है. खेल प्रेमियों को जितना अच्छे खेल की उम्मीद थी उतना ही अच्छा खेल टीम ने दिखाया है.


मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री ने दी बधाई
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि भारतीय टीम ने निरंतर और कठिन परिश्रम करते हुए जीत दर्ज कराई है. उन्होंने कहा कि भारतीय टीम ने पूरे विश्व में तिरंगा पताका लहराया है. मध्य प्रदेश सरकार भारतीय टीम के प्रदर्शन पर स्वागत करती है. आने वाले समय में भी भारतीय टीम द्वारा और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की. उन्होंने कहा कि मैच शुरू होने से पहले ही टीम को जीत की बधाई दे दी गई थी.


मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने भी मनाया जश्न
इंदौर के राजवाड़ा में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय भी टीम इंडिया के जीत के जश्न में शामिल हुए. वे गाड़ी पर खड़े हाथों में तिरंगा फहराते हुए दिखाई दिए. इस दौरान राजवाड़ा में जमकर आतिशबाजी भी हुई. राजवाड़ा में क्रिकेट प्रेमियों का जमघट दिखाई दिया. इस दौरान पूरे शहर में दीपावली जैसा नजारा दिखा. चारों तरफ पटाखों की गूंज सुनाई दे रही थी.


भोपाल से नितिन ठाकुर और इंदौर से विक्रम सिंह जाट की रिपोर्ट


यह भी पढ़ें: ‘मैं गलत नहीं, वो मेरी बहन जैसी...’ रेलवे ट्रैक पर सुसाइड करने से रोका तो 20 साल के युवक ने घर आकर लगा ली फांसी