(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Agniveer Rally 2023: अग्निवीर भर्ती रैली से जुड़ा नया अपडेट, यहां जानें ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट
Indian Army Agniveer Rally 2023: इस बार विधवा, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने का भी अवसर दिया गया है.
Agniveer Rally 2023 News: इंडियन आर्मी (Indian Army) में अग्निवीर के दूसरे बैच की भर्ती प्रक्रिया को लेकर बड़ा अपडेट आया है. इसके लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च 2023 कर दी गई है. ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 16 फरवरी 2023 से शुरू हो चुका था. इंडियन आर्मी की वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in पर अग्निवीर भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इस बार भर्ती रैली से पहले लिखित परीक्षा ली जाएगी.
यहां बनाए गए परीक्षा केंद्र
बता दें कि भारतीय सेना की प्रोफाइल को तेजतर्रार, युवा और जीवंत बनाए रखने के लिए अग्निवीर के रूप में भर्ती के लिए आयु 17.5 वर्ष से 21 वर्ष तक रखी गई है. नर्सिंग सहायक(सामान्य) और नर्सिंग सहायक (पशु चिकित्सा) के लिए आयु सीमा साढ़े 17 से 23 वर्ष होगी. सिपाही (फार्मासिस्ट) के लिए यह 19 से 25 वर्ष रखी गई है. अग्निवीरों यानी जनरल ड्यूटी, टेक्निकल, क्लर्क या स्टोर कीपर टेक्निकल, ट्रेड्समैन और महिला सैन्य पुलिस में सभी श्रेणियों के लिए रजिस्ट्रेशन किया जा रहा है. इसके अलावा नर्सिंग सहायक (दोनों केटेगरी), सिपाही (फार्मासिस्ट) और धार्मिक शिक्षक जूनियर कमीशंड अधिकारियों के उम्मीदवारों के लिए भी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन खुला है.
ब्रिगेडियर दीपेंद्र मनराय, उप महानिदेशक (डीडीजी) भर्ती (मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़) के मुताबिक सभी पंजीकृत उम्मीदवारों को एक ऑनलाइन आम प्रवेश परीक्षा से गुजरना होगा, जो कंप्यूटर आधारित परीक्षा होगी. यह परीक्षा अखिल भारतीय स्तर पर 17 अप्रैल 2023 से 30 अप्रैल 2023 तक देश भर 176 स्थानों पर आयोजित की जाएगी. अभ्यर्थियों के पास परीक्षा केंद्र के पांच विकल्प होंगे और उन्हें इन विकल्पों में से कोई एक केंद्र आवंटित किया जाएगा. मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में जबलपुर, भोपाल, ग्वालियर, इंदौर, सागर, सतना, उज्जैन, भिलाई, दुर्ग, बिलासपुर और रायपुर में परीक्षा केंद्र बनाए जाएंगे.
विधवा, तलाकशुदा महिलाओं को दिया गया अवसर
मोदी सरकार के महिला सशक्तिकरण के मूल मंत्र को ध्यान में रखते हुए इस बार विधवा, तलाकशुदा और कानूनी रूप से अलग हुई महिलाओं को महिला सैन्य पुलिस भर्ती के लिए आवेदन करने का भी अवसर दिया गया है. शहीद सैनिक की विधवा को हाइट और उम्र में छूट दी गई है. अब वे 30 वर्ष की आयु में भी सेना में भर्ती होने के लिए आवेदन कर सकती हैं. हाइट में उन्हें 2 सेंटीमीटर की छूट दी गई है. बाकी चयन की सभी प्रक्रियाएं यथावत रहेंगी.
बदले गए नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं. पहले फिल्टर के रूप में ऑनलाइन कामन एंट्रेंस एग्जाम (सीईई) के साथ भारतीय सेना की भर्ती प्रक्रिया शुरू हो रही है. अब से तीन चरणों में होगी भर्ती होगी. पहले चरण में नामांकित सीबीटी केंद्रों पर ऑनलाइन सीईई (पैन इंडिया) होगा. दूसरे चरण में रैली साइट पर एआरओ द्वारा भर्ती रैली आयोजित की जाएगी. तीसरे और अंतिम चरण में रैली साइट पर मेडिकल टेस्ट होगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवारों को ट्रेनिंग के लिए काल लेटर भेजे जाएंगें.
ये भी पढ़ें: Jabalpur News: 'जो खालिस्तान की मांग करे उसे जेल में डालो', जबलपुर सिख संगत ने की अपील