Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश (MP) का एक और लाल सैन्य अभियान में शहीद हो गया. छिंदवाड़ा (Chhindwara) के रहने वाले भारतीय सेना (Indian Army) के जवान भारत यदुवंशी (Bharat Yaduvanshi) देश की सेवा करते हुए एक सैन्य अभियान (Military Operation) के दौरान शहीद हो गए. मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने दु:ख जताते हुए विनम्र श्रद्धांजलि दी है. प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ (kamalnath) ने भी उन्हें श्रद्धांजलि दी है.


सीएम शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट में लिखा, ''जम्मू-कश्मीर में एक सैन्य अभियान में छिंदवाड़ा के लाल श्री भारत यदुवंशी जी मां भारती की सेवा करते हुए शहीद हो गए. मैं प्रभु से उनकी आत्मा की शान्ति तथा परिजनों को इस अपार दुःख को सहन करने की शक्ति देने की प्रार्थना करता हूं. यह राष्ट्र आपका बलिदान सदैव याद रखेगा. ॐ शांति.''


मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ (Kamal Nath) ने भी ट्वीट करते हुए जवान की शहादत पर शोक व्यक्त किया है. पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट में लिखा, ''जम्मू कश्मीर में एक सैन्य अभियान के दौरान छिंदवाड़ा के लाल और बहादुर सैनिक श्री भारत रघुवंशी वीरगति को प्राप्त हुए. हमें उनके अदम्य साहस पर गर्व है. देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले वीर सैनिक की शहादत को मैं सलाम करता हूं.''



भारतीय सेना के जवान भारत यदुवंशी की शहादत पर आंखें नम हैं. सोशल मीडिया पर जवान का एक वीडियो देखा जा रहा है, जिसमें वह बर्फबारी के दौरान सेल्फी वीडियो बनाते नजर आ रहे हैं. वीडियो में भारत यदुवंशी मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं. जिस जगह पर वो दिख रहे हैं, वीडियो में वहां भारी बर्फबारी नजर आ रही है.


ये भी पढ़ें


Chhindwara Road Accident: कुंए में गिरी बारातियों से भरी बोलेरो, बच्चे समेत सात लोगों की मौत, इस वजह से हुआ हादसा


MP Politics: कांग्रेस नेता कमलनाथ ने पूछा- सेना में भर्ती योजना 'अग्निपथ' है या 'अग्निकुंड', शिवराज सरकार ने की है यह घोषणा