Madhya Pradesh News : राज्य में पिछले दस सालों में अंग्रेजी शराब की मांग बढ़ी है. इसके साथ ही बीयर की मांग में भी वृद्धि हुई है. यह कहना है राज्य के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का.
मध्य प्रदेश में पिछले एक दशक में भारत में निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) की सालाना खपत में 23 प्रतिशत और बीयर उपभोग में 14 प्रतिशत की वृद्धि हुई है. प्रदेश के आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा ने राज्य विधानसभा में यह जानकारी दी.
कांग्रेस विधायक जीतू पटवारी के सवाल के जवाब में मंगलवार को उन्होंने लिखित उत्तर में बताया कि आईएमएफएल की वार्षिक खपत 2020-21 में बढ़कर 420.65 लाख प्रूफ लीटर (शराब को मापने की इकाई) हो गयी जो कि 2010-11 में 341.86 लाख प्रूफ लीटर की तुलना में 23.05 प्रतिशत अधिक है.
उन्होंने कहा कि इस अवधि में देशी शराब का सेवन 8.52 प्रतिशत बढ़कर 899.16 प्रूफ लीटर हो गया जो कि 2010-11 में 828.59 लाख प्रूफ लीटर था. मंत्री ने बताया कि इसके साथ ही राज्य में बीयर की खपत 2020-21 में 14.19 प्रतिशत बढ़कर 840.77 लाख ‘बल्क लीटर’हो गई जो 2010-11 में 736.27 लाख ‘बल्क लीटर’थी. उन्होंने यह भी बताया कि प्रदेश सरकार के समक्ष शराबबंदी का कोई प्रस्ताव लंबित नहीं है.
इसे भी पढ़ें :