Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के खंडवा (Khandwa) जिले से 4 जुलाई को इंडियन मुजाहिदीन (Indian Mujahideen) के संदिग्ध आतंकी फैजान को पुलिस ने गिरफ्तार किया था. फैजान की गिरफ्तारी के बाद एटीएस ने पांच दिनों का रिमांड लिया था, जो बीते मंगलवार को पूरा हो गया. रिमांड पूरा होने के बाद एटीएस ने फैजान को खंडवा जिला कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया. अब इस मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी.


4 जुलाई को भोपाल एटीएस की टीम ने खंडवा से इंडियन मुजाहिद्दीन के संदिग्ध आतंकी फैजान को गिरफ्तार कर भोपाल लाई थी. सरकारी वकील मनीष बरोल ने बताया कि एटीएस ने पांच दिनों की रिमांड के बाद कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच फैजान को मंगलवार को खंडवा कोर्ट में पेश किया. यहां से अब उसे जेल भेज दिया गया है. अब मामले की अगली सुनवाई 22 जुलाई को होगी. हालांकि इस मामले में पुलिस बल की ओर से किसी भी तरह का बयान सामने नहीं आया है.


सोशल मीडिया पर कर रहा था प्रचार
बताया जा रहा है कि संदिग्ध आतंकी फैजान पर सेना से जुड़े अधिकारियों और सैनिक ठिकानों की रेकी करने का आरोप है. वह सेना पर या सेना के अधिकारियों पर बड़ा हमला करने की साजिश रच रहा था, लेकिन इसके पहले ही भोपाल एटीएस की टीम ने खंडवा पहुंचकर उसे गिरफ्तार कर लिया. एटीएस की पूछताछ में फैजान ने कई अहम खुलासे भी किए, जिसमें उसने बताया कि वह सेना के अधिकारियों को नुकसान पहुंचाना चाहता था और उन पर लोन वुल्फ अटैक करने की प्लानिंग कर रहा था. 


इसलिए वह सोशल मीडिया पर युवाओं के बीच आतंक की बातें फैलता था और उन्हें खुद से जोड़ने की कोशिश करता था. इसके कब्जे से जब्त मोबाइल फोन और डिजिटल डिवाइस में भी विभिन्न संदिग्ध आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन, आईएसआईएस, जैश-ए-मोहम्मद, लश्कर-ए-तैयबा आदि के जेहादी साहित्य वीडियो और फोटो मिले हैं. गिरफ्तार संदिग्ध आतंकी के प्रतिबंधित संगठन सिमी के सदस्यों से भी संपर्क होना पाया गया है. संदिग्ध आतंकी अपने सोशल मीडिया फेसबुक आईडी पर इंडियन मुजाहिदीन से संबंधित जिहादी पोस्ट कर आईएम/आईएसआईएस की विचारधारा का प्रचार-प्रसार कर रहा था.




ये भी पढ़ें: Rajasthan Budget: क्या जनता से किए वादे को पूरा करेगी राजस्थान सरकार? कल पेश होगा पूर्णकालिक बजट