MP News: मध्य प्रदेश में चुनाव से पहले प्रशासनिक फेरबदल, 20 जिलों के आईपीएस अधिकारी होंगे इधर से उधर
Bhopal News: IPS अफसरों के तबादले के लिए डीजीपी सुधीर सक्सेना की गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है.जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है.
MP News: मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में ढाई से तीन साल से जमे भारतीय पुलिस सेवा ( Indian Police Service) के अधिकारियों का तबादला होगा. माना जा रहा है कि मध्य प्रदेश के 20 जिलों के आईपीएस अफसरों के तबादले सप्ताह भर में हो सकते हैं.आईपीएस अफसरों के तबादलों में आठ महीने बाद मध्य प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव (MP Assembly Election 2023) को देखते हुए जमावट हो सकती है. इन तबादलों में एसपी के साथ-साथ आईजी और डीआईजी के भी तबादले भी हो सकते हैं.
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद तबादले
आईपीएस अफसरों के तबादले को लेकर पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना की गृह विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है.जल्द ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से चर्चा के बाद सूची को अंतिम रूप दिया जा सकता है.कुछ जिलों में पुलिस अधीक्षकों की पदस्थापना के तीन वर्ष से भी ज्यादा हो गए हैं.विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लगने तक लगभग 20 पुलिस अधीक्षकों के एक ही जिले में तीन वर्ष पूरे हो जाएंगे.
डीआईजी-आईजी के भी तबादले
बता दें कि तबादलों की इस प्रक्रिया में डीआईजी और आईजी के भी तबादले हो सकते हैं.बताया जा रहा है कि सात पुलिस अधीक्षकों को पदोन्नत कर डीआइजी बना दिया गया है,पर उन्हें अभी नई पदस्थापना नहीं मिली है,इन्हें भी बदला जाएगा.इसके अलावा छह रेंज डीआइजी और चार आइजी का तबादला किया जाएगा.दिसंबर 2022 में पुलिस अधीक्षकों को डीआइजी बनाया गया है,उन्हें पदस्थापना का इंतजार है.
इन जिलों के बदल सकते हैं आईपीएस
आईपीएस अफसरों की आने वाली तबादला सूची में जिन जिलों के पुलिस अधीक्षक बदलना है उनमें रीवा, सागर, सीधी, विदिशा, कटनी, शिवपुरी, राजगढ़, ग्वालियर, धार, उज्जैन, सिंगरौली, टीकमगढ़, जबलपुर, आगर मालवा, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, बैतूल, देवास और डिंडौरी जिला शामिल है.
ये भी पढें
MP News: शराब मिलेगी सस्ती और पीना हो जाएगा महंगा! अब 26 हजार लोगों की रोजी रोटी का संकट