Jabalpur News: मध्य प्रदेश से मुंबई-पुणे जाने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर है. इंडियन रेलवे ने जबलपुर से मुंबई के बांद्रा और पुणे के लिए चलने वाले दो वीकली स्पेशल ट्रेनों के फेरे नवंबर तक बढा दिए हैं. इन दोनों ट्रेनों में बढ़ी हुई अवधि के लिए रिज़र्वेशन विंडो भी ओपन कर दिया गया है.
किन ट्रेनों के फेरों की संख्या बढाई गई है
पश्चिम मध्य रेल जबलपुर के सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए गाड़ी संख्या 02134/02133 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर और गाड़ी संख्या 02132/02131 जबलपुर-पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दोनों स्पेशल ट्रेनों की संचालन अवधि बढाने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 24 नवंबर 2023 तक जबलपुर से और गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 25 नवंबर 2023 तक बांद्रा टर्मिनस से गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 26 नवंबर 2023 तक जबलपुर से तथा गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल 27 नवंबर 2023 तक पुणे से गन्तव्य के लिए अपने निर्धारित दिन एवं समय-सारणी के अनुसार चलती रहेगी.
कब से कब तक चलती रहेंगी ट्रेनें
- गाड़ी संख्या 02134 जबलपुर-बांद्रा टर्मिनस साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 29.09.2023 तक चलाई जानी थी. इसे अब 24 नवंम्बर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- गाड़ी संख्या 02133 बांद्रा टर्मिनस-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल दिनांक 30.09.2023 तक चलाई जानी थी. इसे अब 25 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- गाड़ी संख्या 02132 जबलपुर-पुणे साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 24.09.2023 तक चलाई जानी थी. इसे अब 26 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
- गाड़ी संख्या 02131 पुणे-जबलपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 25.09.2023 तक तक चलाई जानी थी. इसे अब 27 नवंबर 2023 तक बढ़ा दिया गया है.
इन स्पेशल ट्रेनों की बढ़ी हुई अवधि का रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से 30 अगस्त से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
ये भी पढ़ें