Jabalpur News: रेल प्रशासन द्वारा दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे, बिलासपुर मण्डल के अन्तर्गत जैतहरी-छुलहा रेलखण्ड पर थर्ड लाइन जोड़ने के लिए छुलहा स्टेशन पर दिनांक 11 जनवरी से 16 जनवरी तक प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कई गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर से गुजरने वाली पाँच जोडी ट्रेनें भी निरस्त रहेगी.


इन ट्रेनों को किया गया निरस्त


 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग से नवतनवा एक्सप्रेस दिनाँक 12.01.2022 और 14.01.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 14.01.2022 और 16.01.2022  को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरती है.


बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस  दिनांक 13.01.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 16.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गुजरती है.
बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 09.01.2022 एवं 16.01.2022 को तथा गाड़ी संख्या 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2022 एवं 19.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों से होकर गुजरती है.
दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग से निज़ामुद्दीन सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस  दिनांक 11.01.2022 एवं 14.01.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2022 एवं 15.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर गुजरती है.
 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग से कानपुर सेंट्रल एक्सप्रेस  दिनांक 11.01.2022 एवं 16.01.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस दिनांक 12.01.2022 एवं 17.01.2022 को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर गुजरती है.


रेल प्रसासन यात्रियों से अनुरोध करता है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे द्वारा अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी पता करके रेलवे स्टेशन पर पहुंचे.


यह भी पढ़ें:


Jabalpur News: 60 साल से ऊपर वालों और फ्रंट लाइन वर्कर को बूस्टर डोज आज से, जान लीजिए क्या है जरूरी


Mother Milk Bank in Jabalpur: यूनिसेफ और नेशनल हेल्थ मिशन द्वारा बनाया जा रहा मध्य प्रदेश का पहला मदर मिल्क बैंक