Indian Railway News: रेल यात्रियों के लिए खुशखबरी, रीवा से रानी कमलापति और उड़ना के बीच चलने वाली दो ट्रेनों के फेरे बढ़ाए
Jabalpur News: रीवा से रानी कमलापति के बीच शनिवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 02186 और वापसी में रानी कमलापति से रीवा स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02185 की परिचालन अवधि भी 24 सितंबर तक बढ़ाई गई है.
जबलपुर: रेल यात्रियों के लिए सुखद खबर है. उनकी सुविधा के लिए रेल प्रशासन (Indian Railway) ने जबलपुर मंडल (Jabalpur Division) से चलने वाली दो जोड़ी यात्री गाडियों की परिचालन अवधि बढ़ा दी है.इससे रीवा (Rewa) से उड़ना और रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के लिए यात्रा करने वाले मुसाफिरों को लाभ होगा.
क्या कहना है रेलवे का
इस संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक ने विश्व रंजन ने बताया कि मंडल के रीवा स्टेशन से प्रत्येक शनिवार को सतना, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, इटारसी होकर उडना जाने वाली गाडी नंबर 09046 की परिचालन अवधि 30 जुलाई से बढाकर 1 अक्टूबर तक कर दी गई है. वापसी में ट्रेन नंबर 09045 उडना-रीवा एक्सप्रेस (प्रत्येक रविवार) की परिचालन अवधि भी 29 जुलाई से बढाकर 30 सितम्बर तक कर दी गई है.
इसी तरह रीवा से रानी कमलापति स्टेशन के बीच प्रत्येक शनिवार को चलने वाली ट्रेन नंबर 02186 तथा वापसी में रानी कमलापति से रीवा स्टेशन के बीच चलने वाली ट्रेन नंबर 02185 की परिचालन अवधि भी 30 जुलाई से बढाकर 24 सितंबर तक कर दी गई है. उक्त दोनों ट्रेनों की दो माह की अवधि तक बढ़ जाने से इनके लगभग 09 फेरो में वृद्धि हो जाएगी. रेलवे द्वारा यात्रियों की मांग तथा अरक्षित टिकिट की संख्या को देखते हुए हाल ही जबलपुर से कोयम्बटूर, जबलपुर से पूना तथा रीवा से मुंबई ट्रेन के फेरो में भी वृद्धि की गई है.
यह भी पढ़ें