Indian Railway News: अब ट्रेन से बारात ले जाना होगा आसान, आसानी से मिल जाएगा ग्रुप टिकट, जानें पूरी खबर
Jabalpur News: सौ यात्रियों तक की ट्रेन में ग्रुप टिकट बुक करने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र से ही तुरंत अनुमति मिल जाएगी. इससे यात्रियों को काफी राहत मिलेगी.
Group Reservation in Railway: आपको ट्रेन से बारात ले जानी है या तीर्थ यात्रा पर जाना हो तो अब रिजर्वेशन के लिए भटकना नहीं पड़ेगा. सौ यात्रियों तक की ग्रुप टिकट बुक करने के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन या आरक्षण केंद्र से ही तुरंत अनुमति मिल जाएगी. जबलपुर रेल मंडल में अब पार्टी आरक्षण की सुविधा मंडल के सभी आरक्षण केन्द्रों पर भी उपलब्ध करा दी गयी है. पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर स्थित मुख्यालय से जारी आदेश में इस सम्बन्ध में दिशा निर्देश दिये गए है. जबलपुर के वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्व रंजन में बताया कि अभी तक 20 से अधिक लोगो(ग्रुप टिकट) के अग्रिम आरक्षण के लिए आवेदक को मंडल कार्यालय में आकर ही आवेदन देना पड़ता था,जिससे बाहर के लोगो को बहुत असुविधा होती थी.
100 यात्रियों तक आसानी से मिलेगा टिकट
नए आदेश से 15 से 30 यात्रियों के आरक्षण हेतु रेलवे ने आरक्षण केंद्र के मुख्य आरक्षण पर्येक्षक सहित स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक को अनुमति देने के अधिकार दे दिए गए है. 31 से 100 यात्रियों के अग्रिम पार्टी आरक्षण हेतु स्टेशन डायरेक्टर, क्षेत्रीय प्रबंधक एवं सहायक वाणिज्य प्रबंधक को अधिकार होगा.100 से अधिक यात्री होने पर ही मंडल के मंडल वाणिज्य प्रबंधक के पास आवेदन के लिए आना होगा. अधिकारों के विकेंद्रीकरण के बाद अब आवेदक अपने नजदीक के रेल आरक्षण केंद्र या आरक्षण टिकिट खिड़की पर जाकर पार्टी बुकिंग की सुविधा का लाभ ले सकते है.पार्टी बुकिंग (ग्रुप आरक्षण) की सुविधा का विकेन्द्रीकरण होने से अब जबलपुर रेल मंडल के मुख्यालय से नजदीकी शहर रीवा, सतना, मैहर, कटनी, नरसिंहपुर, करेली, पिपरिया, दमोह,सागर सहित अन्य छोटे स्टेशनों के लोगों को भी ग्रुप टिकट बनाने के लिए भटकना नहीं होगा.इससे अब लोगो को जबलपुर आकर अनुमति लेने की आवश्कता नहीं रहेगी.
यह भी पढ़ें:
Omicron in MP: कोरोना के खतरे को देखते हुए रेलवे हुआ सख्त, बिना मास्क स्टेशन आने पर अब होगा यह एक्शन