Indian Railway News: पश्चिम-मध्य रेलवे सबसे अधिक और बड़ी मालगाड़ियो का संचालन करने में रहा अव्वल
पश्चिम-मध्य रेलवे के जबलपुर डिवीज़न ने सबसे अधिक मालगाड़ियों का संचालन कर के रिकॉर्ड बनाया है. इससे कम समय अधिक सामानों को उनके गंतव्य स्थान तक पहुँचाने में आसानी हुई है.
Jabalpur Railway News: भारतीय रेलवे विश्व के सबसे बड़े रेल नेटवर्क में से एक है. यह यात्रियों की सुविधा और माल ढुलाई के लिए हमेशा से प्रयोग के दौर से गुजरता रहा है. मालढुलाई के क्रम में भारतीय रेल द्वारा लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों का संचालन किया जाता रहा है. इसके लिए 58-58 डिब्बे की दो मालगाड़ियों को जोड़कर 116 डिब्बे की एक मालगाड़ी बना दिया जाता है. जिसकी लंबाई तकरीबन 1.3 किलोमीटर होती है. भारतीय रेलवे में सबसे पहले साल 2015-16 में पश्चिम मध्य रेल,जबलपुर (WCR) द्वारा लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों के संचालन की शुरूआत की गई थी. अब पिछले आठ महीनों के दौरान WCR में 886 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों का संचालन करके नया रिकॉर्ड बनाने का दावा किया है.
पश्चिम मध्य रेलवे के अधिकारी ने यह कहा
WCR के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक, भारतीय रेल ने मालगाड़ियों की औसत गति में वृद्धि की है. जिससे मालढ़ोने की प्रक्रिया में तेज़ी आयी है. साथ ही पश्चिम मध्य रेल में मालगाड़ियों की औसत गति भारतीय रेलवे में सबसे अधिक रही है. WCR में मालगाड़ियों के सुगम संचालन से माल का ढुलाई जल्द हो रही है. जिससे WCR द्वारा अधिक से अधिक मालगाड़ियों का आवाजाही संभव हुआ है. वहीं पश्चिम मध्य रेलवे द्वारा प्रमुख रेलखण्डों पर लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों के संचालन को बढ़ावा दिया जा रहा है.
गौरतलब है कि लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों में 58-58 वैगनो की दो मालगाड़ियों को एक साथ मिलाकर, 116 वैगनों की पूरी मालगाड़ी बनाई जाती है., जिससे दो मालगाड़ियों के रास्ते के बजाय एक गाड़ी के रास्ते में ही संचालन किया जा सकता है. पिछले आठ महीनों (अप्रैल 2021 से नवंबर 2021) में WCR द्वारा 886 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों का संचालन किया गया.
यह हैं नवंबर में सबसे अधिक व्यस्त रहने वाले रेलरूट
- न्यू कटनी जंक्शन से मेहदिया रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में 60 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को चलाया गया.
- झलावारा-छबारा थर्मल पॉवर रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में 36 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को चलाया गया.
- झलवारा-आगासौद रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में 22 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को चलाया गया.
- आगासौद-न्यू कटनी जंक्शन रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में 14 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को चलाया गया.
- सालपुरा-झलवारा रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में दौरान 15 लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों को चलाया गया.
- गाडरवारा एनटीपीसी-झलवारा रेलखण्ड पर नवंबर 2021 में 11 लॉन्ग हॉल को चलाया गया.
पश्चिम मध्य रेलवे के लॉन्ग हॉल मालगाड़ियों के चलाने से क्या हैं फायदे
तेज गति से एक ही समय में ज्यादा से ज्यादा मालढुलाई करना संभव हुआ है. एक पटरीपर अधिक रेल गाड़ियों के चलाने के लिए रास्ता मिल जाता है. जिससे रेलवे के आय में बढ़ोत्तरी के साथ रेल राजस्व भी इज़ाफा हुआ है.
पश्चिम मध्य रेल द्वारा पिछले कुछ वर्षों में मालगाड़ियों के ज्यादा से ज्यादा संचालन के लिए रेल पटरियों एवं आधारभूत ढांचों के विकास में गति प्रदान की गई है, साथ ही इलेक्ट्रिफिकेशन का सौ प्रतिशत कार्य पूरा किया गया है. तीनों मण्डलों के मुख्य रेल पर मालगाड़ियों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाई गई. तीनों मण्डलों के मुख्य रेलरूटों पर मालगाड़ियों की अधिकतम गति सीमा बढ़ाने में मदद मिली है.
इन सभी प्रमुख रेलरूटों पर समय से दोहरीकरण/तिहरीकरण का कार्य पूर्ण किया गया.
यह भी पढ़ें:
Indian Railways: महिलाओं के लिए बड़ी खुशखबरी! अब ट्रेन में रिजर्वेशन सीट को लेकर हुआ बड़ा बदलाव
Indian Railway: इन चार ट्रेनों को भारतीय रेलवे ने किया आधुनिक सुविधाओं से लैस, जानिए पूरी खबर