Jabalpur News: रेल प्रशासन ने कोटा के परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. ग्रीष्मकालीन सीजन में यात्री भार को कम करने और यूपी-बिहार जाने वाले कोटा के परीक्षार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल द्वारा चलाई जा रही है.रेल यात्री किसी भी कम्प्यूटरीकृत आरक्षण केन्द्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.


कितने डिब्बे लगाए जाएंगे


गाड़ी संख्या 09819/09820 कोटा-दानापुर-कोटा के मध्य परीक्षा स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओ में कोटा से बुधवार 10 मई और दानापुर से गुरुवार 11 मई को 01-01 ट्रिप चलेगी.इस स्पेशल ट्रेन में वातानुकूलित टू टियर 02 कोच, वातानुकूलित थ्री टियर 02 कोच, इकोनामी थ्री टियर 02 कोच,  स्लीपर 10 कोच, सामान्य श्रेणी 03 कोच, 01 जनरेटरकार और 01 एसएलआर सहित कुल 21 कोच होंगे.


जाते समय कहां-कहां रुकेगी


गाड़ी संख्या 09819 कोटा से दानापुर के लिए बुधवार 10 मई को कोटा से शाम 19:15 बजे प्रस्थान कर सवाई माधोपुर रात 20:38 बजे, गंगापुर सिटी रात 21:25 बजे, बयाना रात 22:58 बजे, आगरा कैन्ट मध्य रात 00:35 बजे, शमशाबाद टाउन 02:40 बजे, इटावा भोर 03:30 बजे, कानपुर सेन्ट्रल सुबह 06:10 बजे, लखनऊ सुबह 08:10 बजे, अयोध्या सुबह 10:00 बजे, जौनपुर दोपहर 12:35, वाराणसी दोपहर 15:00 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय शाम 16:00 बजे, बक्सर शाम 17:20 बजे, आरा शाम 18:05 बजे पहुंचकर अगले दिन शाम 19:00 बजे दानापुर को पहुंचेगी.


वापसी में कहां-कहां रुकेगी


इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09820 दानापुर से कोटा गुरुवार 11 मई को दानापुर से रात 22:30 बजे प्रस्थान कर आरा रात्रि 23:18 बजे, बक्सर मध्य रात 00:10 बजे, पं. दीन दयाल उपाध्याय 02:50 बजे, वाराणसी सुबह 04:20 बजे, जौनपुर सुबह 06:05 बजे, अयोध्या सुबह 09:00 बजे, लखनऊ दोपहर 12:00 बजे, कानपुर सेन्ट्रल दोपहर 13:50 बजे, इटावा शाम 16:35 बजे, शमशाबाद टाउन शाम 17:20 बजे, आगरा कैन्ट शाम 19:25 बजे, बयाना रात 21:05 बजे, गंगापुर सिटी रात 22:05 बजे एवं सवाई माधोपुर रात 22:58 बजे पहुंचकर अगले दिन रात्रि 01:05 बजे कोटा पहुंचेगी.


ये भी पढ़ें


Bharatpur News: एसीबी की छापेमारी में इंजीनियर की गाड़ी से मिले लाखों रुपये, इस काम के एवज में ली रिश्वत