(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जबलपुर से अजमेर उर्स स्पेशल ट्रेन कल से,आज से शुरू हुआ रिजर्वेशन, जानें पूरा टाइम टेबल
MP News: गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन 28 एवं 30 जनवरी 2023 को जबलपुर स्टेशन से 09:10 बजे प्रस्थान करगी.यह ट्रेन कटनी मुड़वारा होते हुए अगले दिन 05:30 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी.
जबलपुर: अजमेर के उर्स (Ajmer Urs) में शिरकत करने वाले जायरीनों (Devotee) के लिए बढ़िया खबर है.जबलपुर रेल मंडल द्वारा दो ट्रिप उर्स स्पेशल यात्री गाड़ी चलाई जा रही है.जबलपुर से चलने वाली यह उर्स स्पेशल गाड़ी अजमेर के आगे उरई स्टेशन तक जाएगी.यह ट्रेन जबलपुर से शनिवार 28 जनवरी को रवाना होगी. यहां बता दें कि रेल प्रशासन ने अजमेर में आयोजित 811वें उर्स मेले के अवसर पर अतिरिक्त यात्री यातायात क्लियर करने के लिए जबलपुर-दौराई-जबलपुर के मध्य दो-दो ट्रिप उर्स स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया गया है.इस उर्स स्पेशल ट्रेन में आज 27 जनवरी 2023 से रेलयात्री किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से आरक्षण की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं.
कब कहां से चलेगी उर्स स्पेशल ट्रेन
गाड़ी संख्या 01707 जबलपुर से दौराई उर्स स्पेशल ट्रेन 28 एवं 30 जनवरी 2023 को जबलपुर स्टेशन से 09:10 बजे प्रस्थान करगी.यह ट्रेन कटनी मुड़वारा 10:33 बजे, दमोह 12:00 बजे, सागर 13:05 बजे, बीना मालखेड़ी 14:03 बजे, गुना 18:35 बजे, रूठियाई 19:18 बजे, सोगरिया 22:00 बजे, सवाई माधोपुर 23:35 बजे पहुंचकर अगले दिन जयपुर 02:15 बजे, किशनगढ़ 03:43 बजे, अजमेर 04:40 बजे और 05:30 बजे दौराई स्टेशन पहुंचेगी.
इसी प्रकार गाड़ी संख्या 01708 दौराई से जबलपुर उर्स स्पेशल ट्रेन 29 एवं 31 जनवरी 2023 को दौराई स्टेशन से 11:45 बजे प्रस्थान खुलेगी.यह ट्रेन अजमेर 12:00 बजे, किशनगढ़ 12:43 बजे, जयपुर 14:55 बजे, सवाई माधोपुर 17:50 बजे, सोगरिया 19:35 बजे, रुठियाई 22:33 बजे, गुना 23:05 बजे पहुंचकर अगले दिन बीना मालखेड़ी 01:28 बजे, सागर 02:25 बजे, दमोह 03:35 बजे, कटनी मुड़वारा 06:15 बजे और 8:50 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी.
इन स्टेशनों पर रुकेगी गाड़ी
रास्ते में यह गाड़ी दोनों दिशाओं में कटनी मुड़वारा, दमोह, सागर, बीना मालखेड़ी, गुना, रूठियाई, सोगरिया, सवाई माधोपुर, जयपुर, किशनगढ़ एवं अजमेर स्टेशनों पर रुकेगी.इस गाड़ी में 01 वातानुकुलित प्रथम श्रेणी, 02 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी, 06 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 07 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी एवं 01 जनरेटर कार, 01 एसएलआर सहित कुल 22 कोच रहेंगे.
ये भी पढ़ें
Dagna Pratha: 3 माह की मासूम को 51 बार गर्म सलाखों से दागा, वजह जानकर रह जाएंगे हैरान!