Indian Railways: भारतीय रेलवे ने कंस्ट्रक्शन वर्क की वजह से कई ट्रेन कैंसल कर दी हैं. दरअसल बिलासपुर के साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के जैथरी-चुल्हा रेलवे सेक्शन पर कंस्ट्रक्शन वर्क चल रहा है. इसी को लेकर इंडियन रेलवे की तरफ से कई ट्रेन्स को कैंसल करने की घोषणा की गई है. ये तमाम ट्रेन्स 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच चलने वाली थीं. कैंसल की गई ट्रेन्स की लिस्ट में बिलासपुर-भोपाल और जम्मू तवी-दुर्ग एक्सप्रेस भी शामिल हैं.


एमपी से गुजरने वाली ट्रेनें हुई रद्द


दरअसल इस रूट पर 23 जनवरी को नॉन-इंटरलॉकिंग का काम शुरू किया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक काम का आखिरी चरण अभी बचा हुआ और इसमें कुछ दिन और लग सकते हैं. यहीं कारण है कि मध्य प्रदेश से गुजरने वाली ज्यादातर ट्रेन्स को कैंसल करने का कदम उठाया गया है. रेलवे की तरफ से कहा गया है कि जब तक इस रूट पर काम पूरा नहीं हो जाता इस रूट पर ट्रेन्स रद्द ही रहेंगी.


ऐसे देखें यात्री अपनी ट्रेन का स्टेट्स


वहीं रेलवे की तरफ से यात्रियों से अपील की गई हैं कि रेलवे इन्क्वॉयरी सर्वि के जरिए या फिर NTES नंबर 39 के जरिए अपनी ट्रेन को लेकर जानकारी कर लें. साथ ही यात्री इंडियन रेलवे की आधिकारिक साइट से भी कैंसल की गई ट्रेनों के बारे में जानकारी कर सकते हैं. कैंसल की गई कुछ ट्रेन की जानकारी हम आपको नीचे दे रहे हैं.


कैंसिल ट्रेनों की लिस्ट


2 फरवरी – ट्रेन नंबर 22169 रानी कमलापति संत्रागाछी एक्सप्रेस


3 फरवरी- ट्रेन 22170 संत्रागाछी कमलापति एक्सप्रेस, 22909 वलसाड़-पुरी एक्सप्रेस


5फरवरी – ट्रेन नंबर – 20971 उदयपुर- शालीमार एक्सप्रेस


6फरवरी- ट्रेन नंबर – 22910 पुरी –वलसाड़ एक्सप्रेस, बीकानेर- पुरी एक्स्प्रेस


ये भी पढ़ें-


Delhi Yamuna Pollution: यमुना में बह रहा है जहरीला पानी, यमुना की सफाई का वादा कब पूरा करेंगे केजरीवाल ?


Punjab Weekly Weather Report: पंजाब में अभी जारी रहेगा शीत लहर और कोहरे का सितम, जानें- इस हफ्ते मौसम में क्या-क्या होगा बदलाव