MP News: मध्य प्रदेश में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां संकट मोचन हनुमान खुद संकट में आ गये हैं. भारतीय रेलवे (Indian Railway) के द्वारा हनुमान जी को नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस के बाद संकट दूर करने वाले पवन पुत्र हनुमान खुद संकट में आ गए हैं. रेलवे ने जारी नोटिस में बजरंगबली को 7 दिन का समय देते हुए अतिक्रमण हटाने का अल्टीमेटम दिया है. यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नोटिस जारी करने के बाद रेलवे पुलिस से भी अतिक्रमण को लेकर मदद मांगी गई है.


7 दिन का दिया गया अल्टीमेटम


यह मामला मध्य प्रदेश के मुरैना जिले के सबलगढ़ का है. ग्वालियर से श्योपुर के बीच रेलवे लाइन बिछाई जा रही है. इस रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज करने के दौरान कई अतिक्रमण को हटाना है, जिन्हें रेलवे विभाग अल्टीमेटम देकर हटा रहा है. इसी दौरान हनुमान मंदिर को अतिक्रमण मानते हुए उसे हटाने का एक नोटिस जारी किया गया है. इस नोटिस में स्पष्ट रूप से लिखा गया है कि 7 दिन के अंदर यदि अतिक्रमण नहीं हटाया गया, तो बजरंगबली से बुलडोजर का किराया और अन्य खर्चा भी वसूला जाएगा. इसके साथ भारतीय रेलवे द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की जाएगी. यह नोटिस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस मामले में अब लोग तीखी प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं.




रेलवे पुलिस से भी मांगी मदद


बजरंगबली के नाम नोटिस जारी करते हुए भारतीय रेलवे के वरिष्ठ अभियंता ने रेलवे पुलिस (आरपीएफ) को प्रतिलिपि देकर मदद मांगी है. यह नोटिस वैसे तो 8 फरवरी को जारी हुआ है, लेकिन जैसे ही नोटिस रेलवे विभाग से बाहर आया वैसे ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल होने लगा. रेलवे विभाग के अधिकारी पूरे मामले को लेकर अलग-अलग सफाई दे रहे हैं. हालांकि अब दबी जुबान से गलती भी स्वीकारी जा रही है.


ये भी पढ़ें: Petrol Diesel Price: रविवार को पेट्रोल डीजल के ताजा रेट जारी, जानें- आपके शहर में क्या है फ्यूल के दाम?