(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Indian Railways: 14 महीने से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन दोबारा होगी शुरू, जानें- शेड्यूल
Indian Railways: पश्चिम मध्य रेलवे ने यात्रियों को बड़ी राहत दी है. 14 माह से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दोबारा शुरू होने जा रही है.यात्रियों से अनुरोध है कि पूरा शेड्यूल जान लें.
Indian Railways: ट्रेन से सफर करनेवाले यात्री कृपया ध्यान दें! 14 माह से बंद जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस दोबारा शुरू होने जा रही है. पश्चिम मध्य रेलवे ने ट्रेन को 14 अगस्त से बहाल करने का निर्णय लिया है. रेलवे की तरफ से दी गई आधिकारिक जानकारी के अनुसार यात्रियों की सुविधा को देखते हुए फैसला लिया गया है. ट्रेन संख्या 11651 जबलपुर-सिंगरौली इंटरसिटी एक्सप्रेस 14 अगस्त और ट्रेन संख्या 11652 सिंगरौली-जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 15 अगस्त से फिर शुरू की जाएगी. यात्रियों से अनुरोध है कि सफर शुरू करने से पहले एक बार पूरा शेड्यूल जान लें.
11651 जबलपुर सिंगरौली इंटरसिटी का समय
- रोजाना जबलपुर स्टेशन से 15.15 बजे खुलेगी
- सिहोरा रोड 15.48 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस ट्रेन
- कटनी साऊथ 16.30 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- न्यू कटनी जंक्शन 17.03 बजे पहुंचेगी ट्रेन
- खन्ना बंजारी 17.48 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- महरोई 18.03 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस ट्रेन
- विजय सोता 18.23 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- ब्यौहारी 18.48 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस ट्रेन
- मडवास ग्राम 19.38 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- निवास रोड 19.53 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- सरई ग्राम 20.28 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- बरगावां 21.28 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस
- सिंगरौली स्टेशन 22.50 बजे पहुंचेगी ट्रेन
11652 जबलपुर सिंगरौली ट्रेन का समय
- रोजाना सिंगरौली स्टेशन से 04.40 बजे खुलेगी
- बरगावां पहुंचने का समय 05.08 बजे होगा
- सरई ग्राम 05.53 बजे पहुंचेगी एक्सप्रेस ट्रेन
- निवास रोड 06.18 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी
- मडवास ग्राम 06.38 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी
- ब्यौहारी 07.18 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी ट्रेन
- विजय सोता 07.53 बजे इंटरसिटी एक्सप्रेस
- महरोई 08.13 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी ट्रेन
- खन्ना बंजारी 08.23 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी
- न्यू कटनी जंक्शन 09.28 बजे पहुंचेगी ट्रेन
- कटनी साऊथ 09.55 बजे पहुंचेगी ट्रेन
- सिहोरा रोड 10.38 बजे पहुंचेगी इंटरसिटी
- 11.30 बजे जबलपुर स्टेशन पहुंचेगी ट्रेन
ट्रेन का कोच कंपोजिशन
जबलपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन में 1 वातानुकूलित चेयरकार श्रेणी, 10 चेयरकार द्वितीय श्रेणी, 08 सामान्य श्रेणी एवं 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे.