MP News: अगर आपको रेल का सफर किए बिना ही ट्रेन के कोच में बैठकर जायकेदार खाने का लुत्फ उठाना है तो आप जबलपुर आइए. भारतीय रेलवे ने राजस्व बढ़ाने और शहर को एक नई थीम के साथ स्वादिष्ट व्यंजन देने के लिए नया काम किया है. यहां पर रेल प्रशासन ने जबलपुर मुख्य रेलवे स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में रेल कोच रेस्टोरेंट की स्थापना की है, यहां ट्रेन के डिब्बे को ही रेस्टोरेंट का आकार दिया गया है.


इस रेस्टोरेंट के आकर्षक लुक को देख लोग खिंचे चले आ रहे हैं. खास बात यह है कि ट्रेन के डिब्बे में ही बैठकर होटल के आलीशान रेस्टॉरेंट जैसा अनुभव लोगों को पहली बार मिल रहा है. इस रेल कोच रेस्टोरेंट में लजीज व्यंजनों का आनंद उठाने जबलपुर ही नहीं बल्कि आसपास के लोग बड़ी तादाद में पहुंच रहे हैं. इस रेस्टोरेंट में बेहद किफायती दामों पर जायकेदार भोजन से लेकर फास्ट फूड चाय कॉफी कोल्ड ड्रिंक मिल रहा है.


वहीं आप इस रेस्टोरेंट में टेक अवे के तहत अपना पसंदीदा भोजन, स्नैक्स और खाने-पीने की चीजें पैक करा कर घर भी ले जा सकते हैं. स्टेशन के सर्कुलेटिंग एरिया में नीले रंग का नवीनतम रेल कोच रेस्टोरेंट काफी आकर्षक बनाया गया है. इस कोच के सामने पर्यावरण के अनुकूल ग्रीन एरिया बनाया गया है.


Raipur News: गर्मी के सबसे लोकप्रिय पेय पदार्थ पर भी महंगाई की मार, दोगुने से ज्यादा हुए गन्ना रस के दाम


कोच के सामने दोनों साइड में फूड स्टॉल और आउटडोर टेक अवे काउन्टर भी खोला गया है. इस एरिया को और आकर्षक दिखाने के लिए सिंथेटिक ग्रास एवं प्राकृतिक हरियाली और सुंदर रोशनी के साथ खूबसूरती से विकसित किया गया है. आउटडोर टेक अवे काउंटर पर चाय,कॉफी , स्नैक्स और पेय पदार्थ उपलब्ध है. फास्ट फूड काउंटर पर चायनीज फूड और किचन में थाली सिस्टम भी उपलब्ध हैं. पश्चिम मध्य रेलवे के सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक रेलवे ने अपने नए प्रयोगों के तहत खराब पड़े कोच का रेल रेस्टोरेंट में तब्दील करने का फैसला लिया था. इस तरह के रेल कोच रेस्टोरेंट भोपाल और जबलपुर में खोले गए हैं.


Jabalpur: इतिहास का हिस्सा बन जाएंगे  रेलवे के ब्लैक बॉक्स, अब ट्रॉली बैग होंगे इस्तेमाल, ऑल इंडिया गार्ड काउंसिल कर रहा विरोध


Jabalpur: नवरात्रि में मैहर स्टेशन में 8 ट्रेनों का होगा स्थायी ठहराव, रेलवे ने की है ये खास व्यवस्था