मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं के लिए महाकुंभ की राह होगी आसान, रेलवे ने जारी की स्पेशल ट्रेनों की लिस्ट
MP News: मध्य प्रदेश को कुंभ मेले ले जाने के लिए डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया कुंभ स्पेशल ट्रेन 8 फेरों में चलेगी. यह ट्रेन इंदौर, उज्जैन जैसे स्टेशनों से गुजरेगी। इसमें सभी श्रेणी की बोगियां होंगी.
MP Railway News: मध्य प्रदेश के श्रद्धालुओं को कुंभ मेले में जाने की राह आसान करने के लिए रेलवे विभाग द्वारा विशेष ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा, जिसकी वजह से श्रद्धालुओं की यात्रा सुगम हो सके. इस संबंध में रेलवे विभाग द्वारा स्पेशल ट्रेन की सूची भी जारी की गई है.
पश्चिम रेल मंडल रतलाम के डीआरएम ने बताया कि जनवरी 2025 में प्रयागराज में आरंभ हो रहे महाकुंभ मेला के दौरान यात्रियों की यात्रा सुगम हो, इसका ध्यान रखते हुए पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल के डॉ. अम्बेडकर नगर से बलिया के मध्य दोनों दिशाओं में बलिया डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया- कुंभ स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
उज्जैन होते हुए पहुंचेगी इंदौर
यह स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में चार-चार फेरे चलेगी. उन्होंने बताया कि गाड़ी संख्या 09371 डॉ. अम्बेडकर नगर-बलिया-कुंभ स्पेशल 22 एवं 25 जनवरी 2025 तथा 08 एवं 22 फरवरी 2025 को डॉ. अम्बेडकर नगर से चलकर रतलाम मंडल के इंदौर , उज्जैन एवं शुजालपुर होते हुए अगले दिन बलिया पहुंचेगी. इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09372 बलिया डॉ. अम्बेडकर नगर कुंभ स्पेशल 23 एवं 26 जनवरी तथा 09 एवं 23 फरवरी 2025 को बलिया से चलकर रतलाम मंडल के उज्जैन होते हुए इंदौर पहुंचेगी.
इन रेलवे स्टेशन से गुजरेगी ट्रेन
पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल द्वारा चलाई जाने वाली स्पेशल ट्रेन दोनों दिशाओं में इंदौर, उज्जैन, शाजापुर, संत हिरदाराम नगर, विदिशा, गंज बासौदा, बीना, ललितपुर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, उरई, गोविंदपुरी, फतेहपुर, प्रयागराज, मिर्जापुर, चुनार, वाराणसी, जौनपुर, औड़िहार और ग़ाज़ीपुर सिटी स्टेशनों पर रुकेगी. इस ट्रेन में सेकंड एसी, थर्ड एसी, स्लीपर एवं जनरल सेकेंड क्लास कोच होंगे.
ये भी पढ़ें: MP Weather: गाड़ी चलाने वाले सावधान! छाने लगी कोहरे की गाढ़ी परत, 3 डिग्री से नीचे पहुंचा पारा