MP News: क्या आपको पता है कि ट्रेन चलाने वाले लोको पायलट को नेचर कॉल आने पर कितनी तकलीफ होती है? इंजन में बाथरूम की कोई व्यवस्था नहीं होती और उन्हें अगले स्टापेज तक इंतजार करना होता है, लेकिन अब रेलवे ने उनकी तकलीफ को सुन लिया है. लोको पायलट को नेचर कॉल (Toilet) आने पर अब परेशान नहीं होना पड़ेगा. पश्चिम मध्य रेल के तुगलकाबाद लोको शेड ने पहली बार हवाई जहाज की तरह वाटर रहित यूरिनल बनाकर इनोवेशन किया है. तुगलकाबाद को इस तरह की सुविधा उपलब्ध कराने वाले भारतीय रेलवे के पहले लोको शेड बनने का गौरव भी मिला है.
यूरिनल की पड़ती है आवश्कता
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव का कहना है कि रेल चलाने वाले लोको पायलट पायलट को लंबी दूरी और लंबी अवधि तक गाड़ी संचालन के दौरान यूरिनल की आवश्कता पड़ती है. लोको रनिंग कैडर द्वारा भी रेलवे मंत्रालय से लोको में यूरिनल की सुविधा की मांग की जा रही थी. अपने इनोवेशन के कार्यो के लिए पहचाने जाने वाले पश्चिम मध्य रेल के कोटा मंडल के विद्युत लोको शेड, तुगलकाबाद ने इस समस्या के समाधान की दिशा में प्रयास शुरू किया.
डब्ल्यूएजी-9 लोकोमोटिव में किया गया वाटर रहित यूरिनल का प्रावधान
सीपीआरओ राहुल श्रीवास्तव के मुताबिक हाल ही में वाटर रहित यूरिनल का प्रावधान तुगलकाबाद के डब्ल्यूएजी-9 लोकोमोटिव में किया गया. यह भारतीय रेलवे का पहला वाटर रहित यूरीनल उपलब्ध कराने वाला विद्युत लोको शेड बन गया है. फिलहाल यह लोकोमोटिव मालगाड़ी में उपयोग किया जा रहा है. भारतीय रेलवे ने इसी तर्ज पर भविष्य में अनुसंधान अभिकल्पन और मानक संगठन (DRDO)लखनऊ के गाइडलाइन के अनुरूप लोकोमोटिव में यूरिनल की सुविधा देने की तैयारी की है.
वाटर रहित यूरिनल की खासियत
- निर्जल
- बिना गंध वाला
- एसएस वेस्टर्न कमोड हाई-परफॉर्मेंस हाइब्रिड एपॉक्सी कोटिंग से लैस
- हैंड वॉश डिस्पेंसर
- एग्जॉस्ट फैन
- परफ्यूम डिस्पेंसर
- एलईडी लाइट के साथ
- पाउडर कोटेड बॉडी
MP: 'किसी भी कीमत पर एमपी में लव जिहाद का खेल नहीं चलने दूंगा', CM शिवराज सिंह चौहान का बड़ा बयान