Rewa and Itwari Trains: रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन की रेगुलर सर्विस 26 अप्रैल से चालू हो रही हैं. हफ्ते में चार दिन वाया छिंदवाड़ा होकर चलने वाली यह ट्रेन आज इतवारी स्टेशन (नागपुर) से पहली बार गंतव्य स्टेशन रीवा के लिए प्रस्थान करेगी. यह ट्रेन मध्य प्रदेश के रीवा, सतना, कटनी, जबलपुर, मण्डला (नैनपुर स्टेशन) सिवनी, और छिंदवाड़ा के साथ महाराष्ट्र के नागपुर (इतवारी स्टेशन) शहर को आपस में जोड़ेगी.


यहां बता दें, रेल प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुविधा के लिए शुरू की जा रही रीवा-इतवारी-रीवा ट्रेन का औपचारिक उद्घाटन 24 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया था. उस दिन यह ट्रेन स्पेशल रूप से दौड़ी थी. अब 26 अप्रैल 2023 से नियमित रूप से गाड़ी संख्या 11755 इतवारी-रीवा (वाया छिंदवाड़ा, नैनपुर, जबलपुर) की सेवा साप्ताह में चार दिन बुधवार, शुक्रवार, शनिवार एवं सोमवार को प्रारम्भ की जा रही है. 


ये होगा रीवा-इतवारी ट्रेन का शेड्यूल
यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन इतवारी से 17:30 बजे प्रस्थान कर सावनेर 18:01 बजे, सौसर 18:33 बजे, छिंदवाड़ा 20:30 बजे, चौरई 21:32 बजे, सिवनी 22:02 बजे, नैनपुर 23:31 बजे पहुंचकर अगले दिन जबलपुर 03:55 बजे, कटनी 05:20 बजे, मैहर 06:13 बजे, सतना 07:05 बजे और 08:20 बजे रीवा स्टेशन पहुंचेंगी.


इसी तरह वापसी में 27 अप्रैल 2023 से रीवा स्टेशन से गाड़ी पहली बार अपने गंतव्य स्टेशन इतवारी के लिए रवाना होगी. गाड़ी संख्या 11756 रीवा-इतवारी (वाया जबलपुर, नैनपुर, छिंदवाड़ा) साप्ताह में चार दिन मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार और रविवार को चलेगी. यह ट्रेन अपने प्रारंभिक स्टेशन रीवा से 17:20 बजे प्रस्थान कर सतना 18:10 बजे, मैहर 18:43 बजे, कटनी 19:35 बजे, जबलपुर 21:30 बजे पहुंचकर अगले दिन नैनपुर 02:05 बजे, सिवनी 03:39 बजे, चौरई 04:12 बजे, छिंदवाड़ा 05:15 बजे, सौसर 06:50 बजे, सावनेर 07:22 बजे और 08:40 बजे इतवारी स्टेशन पहुंचेंगी.


ट्रेन में होंगे कुल 24 कोच
इस गाड़ी में 1 वातानुकूलित प्रथम श्रेणी (1AC), 1 वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी (2AC), 4 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी (3AC), 13 शयनयान श्रेणी (Sleeper), 3 सामान्य श्रेणी (General), 2 एसएलआरडी (SLRD) सहित कुल 24 कोच रहेंगे.