Ujjain Sehore Special Train: रेल जातियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले सीहोर मेले के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम द्वारा सीहोर से उज्जैन के तीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन विशेष किराए पर किया जाएगा. यह ट्रेन आज से शुरू होकर 26 अगस्त तक चलेगी. इन ट्रेनों का शुजालपुर एवं मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव रहेगा.


रेल जातियों की मांग और सुविधा को ध्यान में रखते हुए आने वाले सीहोर मेले के दौरान अतिरिक्त यात्रियों को समायोजित करने के लिए पश्चिम रेलवे मंडल रतलाम द्वारा सीहोर से उज्जैन के तीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन विशेष किराए पर किया जाएगा. यह ट्रेन आज से शुरू होकर 26 अगस्‍त तक चलेगी. इन ट्रेनों का शुजालपुर एवं मक्सी स्टेशन पर दोनों दिशाओं में 2 मिनट का ठहराव रहेगा.


रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी खेमराज मीणा ने बताया कि उज्जैन और सीहोर के बीच यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए रेलवे विभाग की ओर से सराहनीय कदम उठाया गया है.  रेलवे विभाग द्वारा तीन विशेष ट्रेनों को चलाया जा रहा है. इस सुविधा का लाभ हजारों की संख्या में रेल यात्रियों को मिलने वाला है. तीनों ट्रेन 26 अगस्त तक चलाई जा रही है. सीहोर में लगने वाले मेले को दृष्टिगत रखते हुए विशेष रूप से कदम उठाए गए हैं.


17 अगस्त से सुविधा मिलना शुरू

रेलवे की जनसंख्या अधिकारी ने बताया कि 17 अगस्त से तीनों विशेष ट्रेन की सुविधा मिलना शुरू हो गई है. सीहोर से पहले ट्रेन 11:30 बजे चलकर शुजालपुर 12.20 बजे, मक्सी 13.15 बजे तथा उज्‍जैन 14.30 बजे आगमन होगा. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 09325 उज्‍जैन-सीहोर स्पेशल उज्‍जैन से प्रतिदिन 16.00 बजे चलकर मक्सी 16.48 बजे, शुजालपुर 17.45 बजे एवं सीहोर 18.50 बजे  पहुंचेगी. यह ट्रेन दोनों दिशाओं में 10-10 फेरे चलेगी. 


 

दो अन्य विशेष ट्रेन का टाइम टेबल घोषित

रेलवे विभाग द्वारा चलाई जा रही विशेष ट्रेन की गाड़ी संख्या 09330 सीहोर-उज्जैन स्‍पेशल सीहोर से प्रतिदिन 20.30 बजे चलकर शुजालपुर 21.20 बजे, मक्सी 22.20 बजे एवं उज्‍जैन 23.10 बजे आएगी. इसी प्रकार सीहोर-उज्जैन सुपरफास्ट स्पेशल सीहोर से प्रतिदिन 14.20 बजे चलकर शुजालपुर 15.10 बजे, मक्सी 16.00 बजे एवं उज्‍जैन 16.45 बजे आएगी. दोनों ट्रेन 10 फेरे चलेगी.