रेल यात्रा शुरू करने से पहले मुसाफिरों के लिए रेलवे ने जरूरी सूचना जारी की है. प्रयागराज छिवकी स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग काम के चलते कुछ गाड़ियां रद्द और कुछ आंशिक रद्द रहेंगी. इससे पश्चिम मध्य रेल से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली दो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी. बिलासपुर मंडल में भी इंटरलॉकिंग के काम की वजह से 6 जोड़ी ट्रेन रद्द की गई है. सीपीआरओ राहुल जयपुरियार के मुताबिक अधोसंरचना विकास के काम को गति प्रदान करने के लिए तेज गति से काम किया जा रहा है. इसी के तहत नैनी-प्रयागराज छिवकी रेलखंड पर तीसरी रेल लाइन को जोड़ने के लिए यार्ड रिमॉडलिंग और न्यू करछना रेलवे स्टेशन को डीएफसी लाइन के साथ लिंकिंग के लिए नॉन इंटरलॉकिंग काम किया जा रहा है. इसके कारण कुछ गाड़ियों को निरस्त और कुछ को आंशिक निरस्त करने का फैसला लिया गया है.


पश्चिम मध्य रेल से शुरू/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापति-अगरतला साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 03.03.2022, 10.03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 01666 अगरतला-रानी कमलापति साप्ताहिक एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन दिनांक 06.03.2022, 13.03.2022 को शुरुआती स्टेशन से निरस्त रहेगी.


इसी तरह गाड़ी संख्या 11117 इटारसी-प्रयागराज छिवकी एक्सप्रेस प्रतिदिन दिनांक 01.03.2022 से 14.03.2022 तक और वापसी में गाड़ी संख्या 11118 प्रयागराज छिवकी-इटारसी एक्सप्रेस दिनांक 02.03.2022 से 15.03.2022 तक कटनी स्टेशन पर शॉर्ट टर्मिनेट/ओरिजिनेट होगी. अर्थात कटनी-प्रयागराज छिवकी-कटनी के मध्य आंशिक निरस्त रहेगी.


Indore: इंदौर के गौतमपुरा में गंदगी से परेशान होकर 100 बच्चों ने निकाली रैली, नगर परिषद का किया घेराव


बिलासपुर मंडल की ट्रेनें भी निरस्त


इसके अलावा बिलासपुर मंडल में भी नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते कुछ गाड़ियां निरस्त की गई हैं. पश्चिम मध्य रेल से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनें प्रभावित होंगी. बिलासपुर मंडल के छुलहा-अनूपपुर रेलखंड पर तीसरी लाइन जोड़ने के लिए अनूपपुर स्टेशन पर दिनांक 08.03.2022 तक नॉन इंटरलॉकिंग का कार्य किया जा रहा है. नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि में इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को निरस्त करने का निर्णय लिया गया है. इस दौरान पमरे से गुजरने वाली सात जोड़ी ट्रेनें भी निरस्त रहेंगी.


गाड़ी संख्या 12549 दुर्ग से जम्मूतवी सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 01.03.2022, 08.03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 12550 जम्मूतवी से दुर्ग सुपरफास्ट एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2022, 10.03.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. ट्रेन पमरे के कटनी मुड़वारा और सागर स्टेशनों से गुजरती है.


 गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़-पुरी साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 03.03.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22910 पुरी-बलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस दिनांक 06.03.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी. गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर और कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर गुजरती है.


मध्य प्रदेश में शराबबंदी के मुद्दे पर उमा भारती ने सामाजिक संगठनों के साथ शुरू की बैठक, जानें क्या कुछ कहा?