MP News: उज्जैन-देहरादून (Ujjain-Dehradun) के बीच चलने वाली द्वि-साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन इंदौर (Indore) के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से गुरुवार को एक समारोह के जरिए रवाना हुई. इंदौर सांसद शंकर लालवानी और अपर मंडल रेल प्रबंधक अशफाक अहमद ने ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस ट्रेन का ठहराव हरिद्वार में भी है. इस ट्रेन को सप्ताह में चार दिन चलाने का फैसला किया गया है जिससे इंदौर के लोगों को हरिद्वार जाने में अब और आसानी होगी.


लक्ष्मीबाई रेलवे स्टेशन पर इस स्पेशल टेªन को इंदौर सासंद शंकर लालवानी ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया. पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद लालवानी ने बताया कि अब तक शनिवार और रविवार को इंदौर से देहरादून के बीच स्पेशल ट्रेन चलती थी. जबकि उज्जैन-देहरादून ट्रेन से जाने वाले यात्रियों को उज्जैन जाकर ट्रेन में सवार होना पड़ता था, लेकिन इस ट्रेन का इंदौर के लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन तक विस्तार किया गया है. वहीं इस स्टेशन को स्टेट मॉडल के रूप में विकसित किया जा रहा है क्योंकि लंबे समय इस स्टेशन पर विकास की दरकार थी.


ये होगा फायदा
 ये उज्जैन-देहरादून एक्सप्रेस 1 जून से इंदौर से शुरू की गई. इससे अब सप्ताह में चार दिन इंदौर से देहरादून के लिए ट्रेन की सुविधा मिलना शुरू हो गई हैं. उज्जैन- देहरादून के इंदौर से चलने से चारधाम और मसूरी आने-जाने वाले यात्रियों को फायदा होगा. दिल्ली के लिए भी एक और ट्रेन की कनेक्टिविटी मिलेगी.


जानिए पूरा शेड्यूल
लक्ष्मीबाई नगर-देहरादून स्पेशल ट्रेन प्रत्येक बुधवार और गुरुवार को लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन से चलेगी. शाम 6.40 बजे इंदौर से रवाना होगी और अगले दिन शाम को 7.45 बजे देहरादून पहुंचेगी. वहीं देहरादून-इंदौर स्पेशल ट्रेन मंगलवार और बुधवार को सुबह 5.50 बजे देहरादून से चलेगी. बुधवार और गुरुवार को सुबह 6.05 बजे लक्ष्मीबाई नगर रेलवे स्टेशन पहुंचेगी. 


य़े भी पढ़ें-
MP News: मध्य प्रदेश में 'महापुरुषों' के भरोसे राजनीतिक दल, शिवराज सरकार ने 8 शासकीय अवकाश किए घोषित