Indian Railways: रेल से सफर करनेवाले यात्रियों के लिए अहम खबर है. बिलासपुर रेल मण्डल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण बलसाड़ से पुरी (Valsad–Puri Express) के मध्य चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन रद्द रहेगी. वलसाड पुरी एक्सप्रेस ट्रेन जबलपुर से गुजरती है. रेल प्रशासन की तरफ से बताया गया है कि दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (South East Central Railway zone) बिलासपुर मण्डल में बेलपहाड़-हिमगिर रेलखण्ड पर चौथी रेल लाइन चालू करने का काम किया जा रहा है. इसी परिपेक्ष्य में बेलपहाड़ स्टेशन पर प्री नॉन/नॉन इंटर लॉकिंग का कार्य किया जाना है. प्री नॉन/नॉन इंटरलॉकिंग कार्य की अवधि के दौरान इस मार्ग से होकर गुजरने वाली कुछ गाड़ियों को रद्द करने का फैसला लिया गया है, जिसमें पश्चिम मध्य रेल के जबलपुर और भोपाल मण्डल से गुजरने वाली गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन को एक फेरे के लिए अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त करने का निर्णय लिया गया है.
गाड़ी संख्या 22909/22910 बलसाड़-पुरी-बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 22909 बलसाड़ से पुरी एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 16.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन बलसाड़ से नहीं चलेगी.
गाड़ी संख्या 22910 पुरी से बलसाड़ एक्सप्रेस ट्रेन दिनांक 19.12.2021 को अपने प्रारंभिक स्टेशन पुरी से निरस्त रहेगी.
रेल प्रशासन की यात्रियों से अपील
रेल प्रशासन का यात्रियों से अनुरोध है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ से जानकारी प्राप्त करके ही यात्रा की शुरुआत करें.