Indian Railways: भारतीय रेलवे ने यात्रियों को बड़ी सहूलियत दी है. श्राद्धपक्ष के अवसर पर पश्चिम मध्य रेलवे ने पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है. पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन के चलने से जबलपुर और गया के बीच यात्रियों का सफर आसान होगा. पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन जबलपुर से गया के लिए तीन ट्रिप और गया से जबलपुर के लिए चार ट्रिप में चलेगी. स्पेशल ट्रेन का टिकट किसी भी कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से हासिल किया जा सकता है.
जबलपुर-गया स्पेशल गाड़ी (01701) 18, 23 और 28 सितंबर को चलेगी. जबलपुर स्टेशन से रात 19:35 बजे प्रस्थान कर अगले दिन गया सुबह 08:20 बजे स्पेशल ट्रेन गया पहुंचेगी. सिहोरा रोड 20:18 बजे, कटनी 21:10 बजे, मैहर 22:10 बजे, सतना 22:45 बजे गाड़ी संख्या (01701) मध्य रात्रि मानिकपुर 00:10 बजे, प्रयागराज छिवकी 01:55 बजे, मिर्जापुर 03:10 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 05:10 बजे, सासाराम 06:30 बजे, डेहरी ऑनसोन 06:53 बजे, अनुग्रह नारायण रोड 07:18 बजे पहुंचेगी.
जबलपुर से गया के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन
वापसी में गाड़ी संख्या (01702) का संचालन गया से जबलपुर के लिए 17, 22, 27 सितंबर और 02 अक्टूबर को गया से दोपहर 15:10 बजे किया जाएगा. गाड़ी संख्या (01702) गया से प्रस्थान कर अनुग्रह नारायण रोड 16:13 बजे, डेहरी ऑनसोन 16:25 बजे, सासाराम 16:40 बजे, पंडित दीनदयाल उपाध्याय 18:35 बजे, मिर्जापुर 20:00 बजे, प्रयागराज छिवकी 21:40 बजे, मानिकपुर 00:40 बजे, सतना 02:30 बजे, मैहर 02:58 बजे, कटनी 05:05 बजे, सिहोरा रोड 06:00 बजे और जबलपुर स्टेशन सुबह 08:00 बजे पहुंचेगी.
जानिए कैसे करा सकते हैं रिजर्वेशन?
पितृपक्ष स्पेशल ट्रेन में 01 वातानुकूलित द्वितीय सह तृतीय श्रेणी, 02 वातानुकूलित तृतीय श्रेणी, 12 शयनयान श्रेणी, 04 सामान्य श्रेणी और 02 एसएलआरडी सहित कुल 21 कोच रहेंगे. विस्तृत समय-सारिणी के लिए www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाना होगा या NTES ऐप डाउनलोड किया जा सकता है. रिजर्वेशन कंप्यूटरीकृत आरक्षण केंद्र या ऑनलाइन आईआरसीटीसी की वेबसाइट से कराया जा सकता है. आम तौर पर तीज त्योहार में ट्रेन से यात्रा करने वाले यात्रियों की भी भीड़ बढ़ जाती है. ट्रेन में सीट हासिल करना चुनौती से कम नहीं होता है. ऐसे में रेलवे के फैसले से यात्रियों को बड़ी सहूलियत मिली है.
ये भी पढ़ें-