Indian Railways: जबलपुर मंडल में इस रूट पर चल रहा डबल लाइन का काम, प्रभावित ट्रेनों की देख लें सूची
कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन जोड़ने के लिए सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों पर कार्य किया जा रहा है. पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) ने प्रभावित होनेवाली ट्रेनों की जानकारी दी है.
Indian Railways: रेल यात्रा शुरू करने से पहले जबलपुर मंडल के यात्री कृपया ध्यान दें. कटनी-सिंगरौली रेलखंड पर डबल लाइन जोड़ने के लिए सरईग्राम और गजरा बहरा स्टेशनों पर कार्य किया जा रहा है. प्री नॉन इंटरलॉकिंग 14.04.2022 से 17.04.2022 तक और नॉन इंटरलॉकिंग 18.04.2022 से 19.04.2022 तक किया जाना है. इसलिए पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) से प्रारंभ/टर्मिनेट होने वाली ट्रेनों को निरस्त/परवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया गया है.
निरस्त गाड़ियों की जानकारी :-
1) कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन
गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 14.04.2022 से 19.04.2022 तक और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन 14.04.2022 से 19.04.2022 तक प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
2) भोपाल-सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22165 भोपाल से सिंगरौली एक्सप्रेस 13.04.2022 एवं 16.04.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली से भोपाल एक्सप्रेस 14.04.2022 एवं 19.04.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
Betul News: बैतूल में जल संकट की आशंका पर कलेक्टर का फैसला, 30 जून तक निजी नलकूप खनन पर रोक
3) सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस
गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निजामुद्दीन एक्सप्रेस 17.04.2022 और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निजामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस 18.04.2022 को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी.
मार्ग परवर्तित गाड़ियों की जानकारी :-
1) अहमदाबाद-कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद से कोलकाता एक्सप्रेस 13.04.2022 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से और वापसी में गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता से अहमदाबाद एक्सप्रेस 16.04.2022 को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी.
2) मदार जंक्शन-कोलकाता- मदार जंक्शन एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 19698 मदार जंक्शन से कोलकाता एक्सप्रेस 18.04.2022 को परिवर्तित मार्ग वाया कटनी मुड़वारा-सतना-प्रयागराज छिवकी-पंडित दीनदयाल उपाध्याय- गढ़वा रोड स्टेशनों से और वापसी में गाड़ी संख्या 19607 कोलकाता से मदार जंक्शन एक्सप्रेस 14.04.2022 को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी.
3) हावड़ा-भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन
गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा से भोपाल एक्सप्रेस 18.04.2022 को परिवर्तित मार्ग गढ़वा रोड-पंडित दीनदयाल उपाध्याय-प्रयागराज छिवकी-सतना-कटनी मुड़वारा से होते हुए गंतव्य को जाएगी.
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अनुरोध किया है कि असुविधा से बचने के लिए रेलवे पूछताछ सेवा एनटीईएस/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी प्राप्त करें.
Sehore News: दरोगा पर झूठे केस में फंसाने का आरोप, पीड़ित ने मानवाधिकार आयोग से शिकायत की