(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kuno National Park: नामीबिया से भारत लाए जा रहे 8 चीते, जयपुर नहीं अब सीधे ग्वालियर में उतरेगा विमान
MP News: नामीबिया (Namibia) से 8 चीतों के लेकर भारत का खास विमान अब जयपुर (Jaipur) नहीं सीधे मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में उतरेगा. फिर इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क ले जाया जाएगा.
Madhya Pradesh News: स्पेशल विमान नामीबिया (Namibia) से आठ चीतों (Cheetah) को लेकर अब सीधे मध्य प्रदेश के ग्वालियर (Gwalior) में उतरेगा. इससे पहले वह जयपुर (Jaipur) में उतर रहा था लेकिन अब विमान चीतों को लेकर ग्वालियर में उतरेगा. यहां से फिर इन चीतों को कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) श्योपुर में कल 17 सितंबर को पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के मौके पर छोड़ा जाएगा. नामीबिया से अफ्रीकन चीतों को लेकर आ रहा विमान ग्वालियर के महाराजपुरा एयरबेस पर उतरेगा.
कूनो नेशनल पार्क मध्य प्रदेश के श्योपुर जिले में है जो ग्वालियर से 165 किमी दूर है. इन चीतों के भारत आने पर एक अधिकारी ने कहा कि प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपने जन्मदिन पर पार्क के संगरोध बाड़ों में नामीबिया से भारत लाए जा रहे तीन चीतों को छोड़ेगे. पहले की योजना के अनुसार नामीबिया से आ रहे चीतों का विमान जयपुर हवाई अड्डे पर उतरना था लेकिन अब यह प्लान बदल गया.
वहीं इसे लेकर प्रमुख वन संरक्षक (पीसीसीएफ) वन्यजीव जेएस चौहान ने बताया कि चीते ग्वालियर पहुंचेंगे और वहां से उन्हें केएनपी के लिए एक विशेष हेलीकॉप्टर में भेजा जाएगा. इससे पहले अधिकारियों ने बताया था कि नामीबिया से आ रहे आठ चीतों में पांच मादा और तीन नर चीते हैं जो नामीबिया की राजधानी विंडहोक से बोइंग 747-400 विमान में ग्वालियर हवाई अड्डे पर उतारे जाएंगे. जेएस चौहान ने बताया कि ग्वालियर से चीतों को भारतीय वायुसेना के चिनूक हेवी-लिफ्ट हेलीकॉप्टर से कूनो नेशनल पार्क भेजा जाएगा.
चीता संरक्षण कोष (सीसीएफ) के अनुसार नामीबिया से आ रहे चीतों में पांच मादा चीता में से दो पांच साल के हैं नर चीतों की आयु 4.5 साल और 5.5 साल के बीच की है. बता दें कि भारत में अंतिम चीता की मौत साल 1947 में कोरिया जिले में हुई थी जो वर्तमान में छत्तीसगढ़ में है. इससे पहले यह मध्य प्रदेश का हिस्सा था.