MP News: इंडिगो ने भोपाल से गोवा के लिए शुरू की फ्लाइट, हफ्ते के इन दिनों में भरेगी उड़ान
Bhopal News: भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार भोपाल-गोवा फ्लाइट का संचालन नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा.फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही गोवा की फ्लाइट रहेगी.
Bhopal News: फ्लाइट के गोवा जाने के लिए अब राजधानीवासियों को इंदौर जाने की जरूरत नहीं है, क्योंकि मंगलवार से भोपाल के राजा भोज विमानतल से ही गोवा फ्लाइट का श्री गणेश हो गया है. भोपाल से गोवा के लिए फ्लाइट का संचालन सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार और शनिवार को होगा. इस फ्लाइट के साथ ही भोपाल एयरपोर्ट पर दोनों तरफ की उड़ानों की संख्या 34 हो गई है.
बता दें राजधानी भोपाल के राजभोज विमानतल से मंगलवार से गोवा फ्लाइट का संचालन शुरू हो गया है.इंडिगो कंपनी की ओर से 180 सीटर फ्लाइट का संचालन किया जा रहा है.मंगलवार की सुबह फ्लाइट नंबर 6ई-6971 ने सुबह 9.35 बजे गोवा के लिए उड़ान भरी. यह फ्लाइट सुबह 11.40 बजे गोवा पहुंच जाएगी.भोपाल से गोवा की फ्लाइट के शुभारंभ पर एयरपोर्ट प्रबंधन ने फ्लाइट का स्वागत वाटर कैनन सेल्यूट देकर किया.
गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा संचालन
भोपाल के राजा भोज एयरपोर्ट के डायरेक्टर रामजी अवस्थी के अनुसार भोपाल-गोवा फ्लाइट का संचालन नॉर्थ गोवा के मोपा एयरपोर्ट से होगा.फिलहाल सप्ताह में तीन दिन ही गोवा की फ्लाइट रहेगी. इसमें मंगलवार, गुरुवार और शनिवार शामिल हैं. इंडिगो की मीडिया हेड प्रतीक्षा भाटिया के अनुसार यदि रिस्पॉन्स बढ़ता है तो फ्लाइट संचालन के दिन और बढ़ाने पर भी विचार किया जा सकता है.
यात्रियों की संख्या में होगा और इजाफा
इधर राजा भोज एयरपोर्ट प्रबंधन का मानना है कि गोवा की फ्लाइट के संचालन के साथ ही राजा भोज विमानतल पर यात्रियों की संख्या में भी इजाफा होगा.बताया जा रहा है कि अगले महीने तक यात्रियों की संख्या में करीब सवा लाख तक पहुंच जाएगी.राजा भोज विमानतल से दोनों ओर की फ्लाइट संख्या भी 34 हो जाएगी, शनिवार को 32 फ्लाइट संख्या के साथ ही यात्री संख्या के साथ यात्रियों की संख्या चार हजार 159 रही,जो अब तक रिकार्ड है.
ये भी पढ़ें