Indore Corona News: देश में बढ़ रहे कोरोना मामलों ने हर राज्य को अपनी चपेट में लिया है. इंदौर में कोरोना के मामलों में काफी तेजी देखी जा रही है. पिछले 24 घंटों में इंदौर और उज्जैन संभाग के पांच जिलों में कोविड-19 के करीब 1,000 नए मामले सामने आए हैं. वहीं कोरोना संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई है.


उज्जैन में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 22 हजार के पार


सोमवार को जारी संभागीय स्तर के कोविड-19 बुलेटिन के अनुसार धार और खरगोन जिले में कोरोना संक्रमण के 248 नए मामले सामने आए हैं, जबकि कुल 104 व्यक्ति झाबुआ जिले में कोरोना से पॉजिटिव हुए हैं. रतलाम और खंडवा में 149 और 100 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं. उज्जैन जिले में कोविड-19 के 212 नए मामले सामने आए हैं. कोरोना के पुरे आंकड़ों की बाते करें तो उज्जैन जिले में कोरोना संक्रमण की कुल संख्या 22,000 का आंकड़ा पार कर गई है.


भुवनेस्वर में कोरोना के 1746 सक्रिय मामले


वर्तमान में भुवनेस्वर में 1,746 सक्रिय मामले हैं, जबकि वायरल संक्रमण के कारण आधिकारिक मौत का आंकड़ा 173 तक पहुंच गया है.


अलीराजपुर में कम से कम 15 मामले मिले


मंदसौर और आगर-मालवा जिले में 17-17 नए मामले सामने आए हैं. वहीं अलीराजपुर जिले में कम से कम 15 नए मामले सामने आए हैं.


ये भी पढ़ें-


Booster Dose: इस जिले में बूस्टर डोज नहीं लगवाने वाले शासकीय कर्मचारियों को नहीं मिलेगा वेतन, कलेक्टर का आदेश


Digvijaya Singh Covid Positive: कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह हुए कोरोना संक्रमित, ट्वीट कर दी जानकारी