Indore Covid Update: मिनी मुंबई कहे जाने वाले मध्य प्रदेश के इंदौर शहर में हर दिन कोरोना अपने पैर पसारते हुए नजर आ रहा है. शहर में लगातार कोरोना के केस बढ़ते जा रहे हैं. बीते 24 घंटों में 1,169 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आए हैं, जो जनवरी माह में सबसे ज्यादा हैं. इसके पहले सोमवार को 948 कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई थी.


एक्टिव केस 5 हजार के करीब 
स्वास्थ्य विभाग की मानें तो कोरोना की तीसरी लहर के खतरे को देखते हुए शहर में टेस्टिंग अभियान तेज कर दिया गया है जिसके चलते कोरोना मरीजों की संख्या में उछाल देखने को मिल रहा है. बीते 24 घंटों की बात की जाए तो इंदौर में 10,361 सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 1,169 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 4,825 हो चुकी है. हालांकि मंगलवार को 213 मरीजों को ठीक होने के बाद डिस्चार्ज भी किया गया.


बच्चों को भी खतरा
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मध्य प्रदेश में कोरोना के 4 वेरिएंट एक्टिव हैं. प्रदेश में डेल्टा, अल्फा, ओमीक्रॉन और अन्य वेरिएंट के संक्रमित मरीज मिले हैं. दूसरी लहर में डेल्टा वेरिएंट सबसे ज्यादा घातक साबित हुआ था. ये तीसरी लहर में भी मौजूद है. कोरोना महामारी की तीसरी लहर हर वर्ग को अपना शिकार बना रही हैं. इसमें युवा और बुजुर्गों के साथ ही बच्चे भी संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. इसीलिए टेस्टिंग के जरिए समय पर संक्रमितों की पहचान कर इलाज शुरू किया जा रहा है ताकि कोरोना को बढ़ने से रोका जा सके.


ये भी पढ़ें:


Jabalpur News: कड़ाके की ठंड में रात को सड़कों पर निकले जबलपुर कलेक्टर और एसपी, अब हो रही तारीफ, जानें पूरा मामला


Maharashtra Corona Update: गिरावट के बाद फिर कोरोना केसों में आई तेजी, प्रशासन की बढ़ी चिंता