Indore: पूजन सामग्री पर GST का विरोध, कांग्रेस ने सरकार को 'अहंकारी' बताकर 1 रुपये में बेचा सामान
MP News: कांग्रेस ने सोमवार को पूजन सामग्री पर लगे 18 फीसदी जीएसटी को लेकर अनोखा विरोध किया. स्टोर लगाकर सिर्फ 1 रुपये में लोगों बेचा पूजा का सामान.
MP Congress News: केंद्र की नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) सरकार और प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) सरकार पर सोमवार 26 सितंबर को कांग्रेस ने एक अनूठा प्रदर्शन कर जमकर निशाना साधा. केंद्र सरकार द्वारा पूजन सामग्री और प्रतिमाओं पर 18 फीसदी जीएसटी लगाया जा रहा है जिसका विरोध इंदौर में कांग्रेस द्वारा अनूठे तरीके से किया गया. बढ़ती महंगाई के विरोध को लेकर लगातार कांग्रेस द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा है. महंगाई का असर इस बार तीज त्योहारों से लेकर ईश्वर की आराधना में भी देखा जा रहा है.
कांग्रेस ने इसी मुद्दे पर सोमवार 26 सितंहर को इंदौर (Indore) के बड़ा गणपति पर प्रदर्शन कर अपना विरोध जताया. इसी के चलते नवरात्रि के पहले दिन कांग्रेस द्वारा अनोखा प्रदर्शन किया गया जिसमें नवरात्रि की पूजन सामग्री को एक रुपए में आम जनता को बेचा गया. इस बिक्री वाले केंद्र को शेखचिल्ली स्टोर नाम दिया गया. इसकी पीछे की वजह बताई गई कि बीजेपी सरकार ने महंगाई पर केवल शेखचिल्ली के ही सपने दिखाए हैं.
पूजन सामग्री पर लगा 18 फीसदी जीएसटी
नवरात्रि के पहले दिन नवरात्रि में लगने वाली पूजन सामग्री को कांग्रेसियों द्वारा एक रुपए में आम जनता में बेचा गया. इसकी वजह बताते हुए कांग्रेस ने बताया कि सरकार लगातार महंगाई बढ़ाते ही जा रही है. पूजन सामग्री सहित दुर्गा प्रतिमाओं पर भी 18 प्रतिशत जीएसटी लगा दिया गया है, जिसके विरोध में कांग्रेस ने यह शेखचिल्ली स्टोर लगाया. साथ ही सरकार को आईना दिखाने के लिये कांग्रेस ने एक रुपए में लोगों को पूजन सामग्री का विक्रय किया.
कॉपी-किताबों का भी वितरण करेगी
कांग्रेस नेता और वरिष्ठ वकील प्रमोद द्विवेदी ने बताया कि आज 26 सितंबर सोमवार को नवरात्रि का पहला दिन है और घट की स्थापना भी है. उन्होंने बताया कि पूजन सामग्रियों पर भी 18 फीसदी जीएसटी और भगवान की मूर्ति पर भी 18 फीसदी जीएसटी लगाया गया जबकि मांस पर कोई टैक्स नहीं है और शराब सस्ती है. उन्होंने कहा कि जो काम अंग्रेजों ने नहीं किया वो काम मोदी सरकार ने कर दिया. उन्होंने कहा कि हम चाहते तो पूजन साम्रगी निःशुल्क भी दे सकते थे लेकिन लोग पूजन सामग्री पैसा देकर ही खरीदते हैं. उन्होंने कहा कि 380 से ज्यादा महिलाओं ने पूजन सामग्री खरीदी है. वहीं 500 से ज्यादा बच्चियों ने गरबे के डंडे एक दिन पहले ही खरीद लिये. कांग्रेस ने दावा किया कि सरकार के अहंकार को मिटाने के लिए कांग्रेस अगले चरण में कॉपी-किताबों का वितरण करेगी.
Ujjain News: उज्जैन में कल होगी शिवराज सरकार के कैबिनेट की बैठक, लिए जाएंगे कई महत्वपूर्ण फैसले