Medical Exam Munnabhai Cuaght: इंदौर के एमजीएम कॉलेज में फिल्म 'मुन्नाभाई MBBS' का मुख्य किरदार देखने को मिला. पुराने बैच के दो स्टूडेंट मोबाइल से नकल करते हुए पकड़ाए. दोनों छात्र MGM मेडिकल कॉलेज में परीक्षा दे रहे थे. एक छात्र ने तो 'मुन्नाभाई' का भी रिकार्ड तोड़ दिया. देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से छात्र चार साल पहले ही जबलपुर की मेडिकल यूनिवर्सिटी में शिफ्ट हो चुके हैं. पुराने बैच के छात्र एटीकेटी या फेल होने की वजह से पास नहीं हो पाए थे.


मेडिकल छात्रों ने फिल्मी मुन्नाभाई का तोड़ा रिकार्ड


डी-बैच के छात्र कहलानेवालों को पास होने पर देवी अहिल्या विश्वविद्यालय से ही डिग्री मिलना है. सोमवार को मेडिकल की परीक्षा के दौरान 2 छात्रों को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय के गोपनीय विभाग की उप कुलसचिव रचना ठाकुर की टीम ने नकल करते हुए पकड़ा. दोनों छात्रों की गतिविधि संदिग्ध दिखने पर जांच की गई. इस दौरान छात्रों के पास से मोबाइल फोन मिले. रोचक बात ये थी कि एक छात्र ने नकल के लिए माइक्रो ब्लूटूथ डिवाइस को सर्जरी कर कान में ही फिट करा लिया था ताकि बाहर से नजर नहीं आ सके.


चुनावी राज्यों में दौरे के मद्देनजर शिवराज सिंह चौहान की सुरक्षा बढ़ाई गई, 15 और एसटीएफ जवान रहेंगे तैनात


नकल के लिए कान और बनियान में लगाए ब्लूटूथ 


नकल का अनूठा तरीका देख पकड़ने वाली टीम भी हैरान रह गई. डीएवीवी की कुलपति डॉ. रेणु जैन के अनुसार फ्लाइंग स्क्वाड ने परीक्षा में जांच के समय 2 छात्रों को हाईटेक तकनीक से नकल करते हुए पाया है. एक छात्र ने कान में सर्जरी कराकर ब्लूटूथ फिट करवा रखा था. दूसरे ने बनियान के अंदर डिवाइस को सिलवा रखा था. दोनों छात्रों पर केस बना दिए गए हैं. परीक्षा केंद्र पर छात्र मोबाइल फोन चेकिंग के बावजूद ले जाने में सफल रहे, लिहाजा अब सुरक्षा और तगड़ी की जाएगी. 


MP Board Exam: ‘आ अब लौट चलें’, मध्य प्रदेश में स्कूल ड्रॉप आउट छात्रों के लिए सरकार ला रही ये योजना