2000 Rupee Note: 2000 रुपये के नोटों को सितंबर महीने तक जमा करने की घोषणा करने के बाद से ही देश भर में काला धन रखने वाले लोगों की परेशानी बढ़ गई है. हालांकि लोगों ने इसके कई विकल्प भी खोज लिए हैं. उदाहरण के लिए काला धन रखने वाले लोग 2000 रुपये के अनगिनत नोटों को अब इलीगल मार्केट में गोल्ड और डॉलर में एक्सचेंज कर रहे हैं. इसका सीधा असर बाजार पर देखा जा रहा है. इससे बाजार में अब अधिकारिक दरों की तुलना में यह मार्केट प्रीमियम रेट पर बिजनेस कर रहा है.
इंदौर (Indore) में बीते 24 घंटों में 2000 रुपये के नोट के बदले खरीदारी करने पर गोल्ड का रेट 67000 रुपये को पार कर गया था. वहीं सामान्य बाजार में गोल्ड का रेट 62000 से 63000 रुपये के आसपास है. हालांकि कुछ बाजारों में ब्लैक मनी का फ्लोर ज्यादा है, जहां गोल्ड की कीमत 2000 के नोट के बदले 70 से 75 हजार तक भी जा रही है. डॉलर के ऑन और प्राइस मार्केट के प्लेयर्स ने 2000 रुपये के नोट को वापस लिए जाने के संकेत दो दिन पहले ही दे दिए थे.
2000 के नोट से ज्यादातर लोग खरीद रहे सोना
इसी का नतीजा था कि बीते बुधवार से हवाला का रेट 86 से बढ़कर 88 रुये तक चला गया है. अब यह रेट तकरीबन 91 रुपये के आसपास माना जा रहा है. इंदौर में बड़ी संख्या में लोग 2000 के नोट को गोल्ड और डॉलर में ठिकाने लगाने में जुटे हैं. लोग 2000 रुपये का नोट बंद होने के बाद इसको ठिकाने लगाने के लोग नए नए तरीके ढूंढ रहे हैं. हालांकि बैंकों ने स्पष्ट कर दिया है कि यह नोट 30 सितंबर तक बैंकों में बदला जा सकेगा. साथ ही बाजार में अभी नोट की मान्यता भी रहेगी, लेकिन लोगों के कौतूहल का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंदौर में 2000 के नोट से अब लोग ज्यादातर सोना खरीद रहे हैं.
2000 के नोट के बदले एक्सचेंज में डॉलर ले रहे लोग
यही नहीं कई लोग 2000 के नोट के बदले एक्सचेंज में डॉलर ले रहे हैं. वहीं अगर मार्केट में डॉलर की कीमत पता की जाए तो इंदौर के ब्लैक मार्केट में एक डॉलर 88 से लेकर 91 रुपये तक चला गया है. इंदौर में प्रॉपर्टी का मार्केट भी बहुत बड़ा है. इस लिहाज से 2000 के नोट को खपाने के लिए लोग प्रॉपर्टी में भी इन नोटों को निवेश कर रहे हैं.
डॉलर एक्सचेंज करने वाले एक व्यक्ति ने नाम न बताने की शर्त पर कहा कि इंदौर में एक डॉलर का अनधिकृत रेट 88 से 91 रुपये तक चला गया है. जो लोग 2000 के नोट यहां ला रहे हैं. उन्हें अब ऊंचे दाम पर डॉलर एक्सचेंज करने को कहा जा रहा है.