Supra SAE India Competition: पर्यावरण को देखते हुए इंदौर के 25 युवाओं ने महज साढ़े तीन लाख की लागत से एक रेसिंग कार बनाई है. जिसे लेकर वह नोएडा में होने वाली सुप्रा एसएई इंडिया के कॉम्पिटीशन में भाग लेंगे. इंदौर में पढ़ने वाले इंजिनीरिंग के छात्रों ने कई महीनों से मेहनत और महज साढ़े तीन लाख रुपये की लागत से एक रेसिंग कार तैयार की है. 25 लोगों की अथक मेहनत से बनी इस कार को 22 अगस्त से नोएडा में होने जा रहे सुप्रा फॉर्मूला कार रेसिंग कॉम्पिटिशन में उतारा जायेगा.


इस टेक्नोलॉजी का हुआ इस्तेमाल 


इस कार में प्रदुषण को कम करने के लिए खास टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल किया गया है. जिससे धुएं के कारण पर्यावरण को नुकसान ना हो. नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल ट्रैक पर होने वाले इस कॉम्पिटिशन में देशभर की 100 से ज्यादा टीमें हिस्सा ले रही हैं. जिसका सीधा मुकाबला इंदौर के स्टूडेंट द्वार बनाई गई इस रेस कार से होगा. 




Ujjain News: सरकार को 30 करोड़ का राजस्व देने वाली मंडी में किसानों को नहीं मिल रहा पीने का पानी, चारों तरफ अव्यवस्था


सात लाख 20 हजार का था बजट


इस कार को बनाने वाले इंजीनियर दिव्यांशु पारेख का कहना है कि, उनकी टीम ने इस कार को बनाने के लिए सात लाख 20 हजार का बजट तय किया था. लेकिन कम फंडिंग के कारण उन्होंने पुरानी कारों से पुर्जे निकालकर इस कार को पूरा किया है. जिसके बाद यह कार बजट से आधे से भी काम कीमत में बन गई. अब आगे के कॉम्पिटिशन और इस कार को और ज्यादा आधुनिक बनाने के लिए उन्हें फंड की जरूरत है. जिसको लेकर वह लगातार प्रयास कर रहे है.


पिता ने लड़की से बात करने मना किया तो, लड़के ने चाकू से गोदकर मार डाला, जानिए कहां हुई यह सनसनीखेज वारदात