Indore Covid Update: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में अब कोरोना का असर कम होता दिखाई दे रहा है. इंदौर में नए कोरोना संक्रमितों corona infected की संख्या लगातार कम हो रही है. बीते 24 घंटे की बात करें तो सोमवार को 335 नए मरीज मिले थे. मंगलवार को नए कोरोना मरीजों के 365 मामले आए हैं. वहीं 3 संक्रमित मरीजों की मौत भी दर्ज की गई है. शहर में पिछले एक हफ्ते में कोरोना ग्राफ में गिरावट आ रही थी. जबकि मंगलवार को अचानक मामले बढ़ गए.
पॉजिटिविटी रेट हुई कम
स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, इंदौर में अब संक्रमण दर positivity rate घटकर 3.53 % पर आ गया है. बीते 24 घंटों में 9,101 सैंपल की जांच की गई, जिसमें से 365 केस पॉजिटिव मिले हैं. इन केस के पॉजिटिव मिलने के बाद शहर में एक्टिव कोरोना मरीजों की संख्या 4,749 हो चुकी है. वहीं 1019 मरीज ऐसे थे जिन्हें मंगलवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया गया. कोरोना से फिर 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है जिससे कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 1,451 हो गया है.
एक हफ्ते से आ रही थी गिरावट
बता दे कि नए साल की शुरुआज से ही इंदौर कोरोना का एपिसेंटर बना हुआ था. प्रदेश में सबसे ज्यादा एक्टिव मरीज इंदौर शहर में ही थे. लेकिन अब इंदौर से कोरोना का पीक जा चुका है. यह दावा आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे ने किया. उन्होंने कहा कि पहले से हालात सुधर रहे हैं. फरवरी माह शुरू होते ही इंदौर शहर के कोरोना ग्राफ में लगातार गिरावट दर्ज की जा रही है. उन्होंने बताया कि 3 मरीजों की मौत दर्ज की गई है लेकिन सुखद खबर यह है जिस तरह से यह संक्रमण फैला था उसी तेजी से कम भी हो रहा है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमित मरीजो की संख्या कम होती देखी जा रही है.
ये भी पढ़ें: