Indore Crime News: सोते वक़्त माता-पिता के बीच दब जाने से दो महीने के एक मासूम बच्चे की मौत  हो गई. बच्चे को पिता रिश्तेदारों के साथ दफनाने के लिए ले जा रहे थे लेकिन इसी बीच पुलिस कब्रिस्तान (Cemetery) पहुंच गई. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसे पोस्टमॉर्टम (Postmortem) के लिए भेज दिया. यह पूरा मामला इंदौर (Indore) जिले के खजराना थाना क्षेत्र की जल्ला कॉलोनी का है.


 जल्ला कॉलोनी के तौफ़ीक़ के दो महीने के बेटे अर्सलान नींद में मौत हो गई. बच्चे की मौत का उस वक़्त पता चला जब अर्सलान की मां उसे दूध पिलाने के लिए उठाने आई. बकौल तौफ़ीक़ उसकी बीवी ने देखा कि बच्चे की नाक से खून निकल रहा है. ये देखकर दोनों घबरा गए और आनन फानन में उसे एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल में चिकित्सकों ने जांच के बाद अर्सलान को मृत घोषित कर दिया. 


गुपचुप तरीके से थी दफ़नाने की तैयारी 
बताया जा रहा है कि गुपचुप तरीके से बच्चे को दफनाने की तैयारी चल रही थी. पिता तौफीक और परिवार के सदस्य शव को दफनाने के लिए कब्रिस्तान लेकर पहुंचे. इस बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. पुलिस अपनी टीम के साथ कब्रिस्तान पहुंच गई. इसके बाद पिता से अर्सलान के शव को अपने कब्जे में ले लिया. पूछताछ में उन्हें बताया गया कि अर्सलान देर रात माता-पिता के साथ सो रहा था. अचानक सुबह उसके नाक से खून आने लगा और जब परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया.


पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का किया जा रहा इंतजार
घटना संदिग्ध होने के बाद पुलिस को इसकी भनक लगी. तब पुलिस ने अपनी कार्रवाई शुरू की. ऐसा बताया जा रहा है कि  माता-पिता के बीच में सोते वक्त बच्चा दब गया जिससे उसकी मौत हो गई. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने पर ही सही वजह का पता चल पाएगा. 


ये भी पढ़ें-  Jaisalmer News: युवती का अपहरण कर जबरन शादी करने के मामले में बड़ा एक्शन, 3 युवक हिरासत में