अक्सर देखा जाता है कि बच्चे हमारी जरा सी लापरवाही से कभी-कभी बड़े हादसे के शिकार हो जाते हैं. ऐसा ही एक मामला इंदौर से सामने आया है. जहां खेलते वक्त 4 वर्षीय बच्ची हादसे की शिकार हो गई. बच्ची को नहलाने के लिये मां ने पानी गर्म किया था लेकिन इससे पहले की वह बच्ची को नहला पाती बड़ा हादसा हो गया. 


दरअसल यह दर्दनाक हादसा इन्दौर के एमआइजी थाना क्षेत्र का है. जहां नेहरू नगर में रहने वाले जाधव परिवार की चार वर्षीय बेटी रिया के नहाने के लिए उसकी मां ने गर्म पानी तैयार किया था. मां गर्म पानी रखकर उसमें मिलाने के लिए ठंडा पानी लेने पहुंची ही थी कि मासूम रिया खेलते हुए अचानक गर्म पानी की बाल्टी में जा गिरी जिससे वह बुरी तरह जल गई.


Indore Crime News: ग्राहक बनकर गई पुलिस ने आरोपियों को ऐसे किया रंगे हाथों गिरफ्तार, 3 लाख की ड्रग्स बरामद


वहीं एमआईजी थाना प्रभारी अजय वर्मा के अनुसार परिजन द्वारा उसे तत्काल उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था जहां मासूम पांच दिनों तक जिंदगी और मौत से लड़ती रही लेकिन शनिवार रात मासूम ने आखिरकार मौत के सामने हार गई. मासुम रिया के शव का जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम कराया गया है. 


गौरतलब है कि अक्सर देखा जाता है कि हमारी जरा सी लापरवाही से हमारे बच्चे ही हादसे का शिकार हो जाते हैं. इसको लेकर परिवार और जिम्मेदार होकर अपने बच्चों का ध्यान रखना होगा ताकि दोबारा इस तरह की घटनाएं न घटे.


इसे भी पढ़ें:


Indore News: बीजेपी नेता सुहास भगत की माता के अंतिम संस्कार में इंदौर पहुंचे सीएम शिवराज सिंह चौहान समेत कई मंत्री, दी श्रद्धांजलि