Indore News: इंदौर में हुआ दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन, 403 नवनियुक्त आरक्षकों ने ली देश सेवा की शपथ
Indore News: एमपी के इंदौर में सोमवार को दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें कई राज्यों के नवनियुक्त आरक्षकों ने हिस्सा लिया.
Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह एरोड्रम रोड़ स्थित सीमा सुरक्षा बल के परेड ग्राउंड में दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया. इसमें बीएसएफ के त्रिपुरा, उत्तरप्रदेश, झारखंड, महाराष्ट्र के 186 और 187 बेच के नव आरक्षकों ने हिस्सा लिया. इस समारोह में 403 नवनियुक्त आरक्षकों ने देश सेवा की शपथ ली. अब ये नवनियुक्त आरक्षक देश के विभिन्न कैंपों में प्रतिनियुक्त होकर अपनी सेवा देंगे. दीक्षांत परेड समारोह में पारंपरिक और सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. कार्यक्रम में बीएसएफ बैंड की धुन से पूरा माहौल देश भक्ति मय हो गया था.
परेड के लिए 44 हफ्तों तक ली ट्रेनिंग
बता दें कि नवनियुक्त आरक्षकों ने 44 हफ्तों तक ट्रेनिंग ली है. इसके बाद ही वो दीक्षांत परेड में शामिल हुए. कदम से कदम मिलाकर परेड में हिस्सा लिए जवानों ने समारोह में उपस्थित सभी वरिष्ठ पदाधिकारियों का दिल जीत लिया. दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में अपर महानिदेशक निदेशक, सीमा सुरक्षा बल अकादमी टेकनपुर के पंकज गुमर ने सलामी ली और परेड का निरीक्षण किया.
पंकज गूमर ने दी नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई
मुख्य अतिथि महानिदेशक पंकज गूमर ने सभी नवनियुक्त आरक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस दीक्षांत परेड के बाद सीमा सुरक्षा बल के सदस्य बन गए हैं. देश सेवा के कर्तव्य निर्वहन के लिए प्रथम कदम रखने जा रहे हैं. परेड में शामिल होने वाले जवानों के माता-पिता को बधाई देते हुए महानिरीक्षक ने कहा कि आपने देश सेवा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.
गौरतलब है कि 44 हफ्तों में इन जवानों को हथियार चलाने से लेकर आतंकवाद से लड़ने और चुनौतियों से जूझने से लेकर कानूनी जानकारी तक सब दी गई है.