Indore News: इंदौर को मिली बड़ी सौगात, शहरवासियों को एक साथ पांच फ्लाईओवर का तोहफा जल्द
इंदौरवासियों को जल्द ही बड़ी सौगात मिलने वाली है.अब उन्हें ट्रैफिक जाम की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा. शहरवासियों को एक साथ पांच फ्लाईओवर का तोहफा मिलने वाला है.
![Indore News: इंदौर को मिली बड़ी सौगात, शहरवासियों को एक साथ पांच फ्लाईओवर का तोहफा जल्द Indore 5 flyovers ready by 2024 at cost of 200 crores tenders issued MP ANN Indore News: इंदौर को मिली बड़ी सौगात, शहरवासियों को एक साथ पांच फ्लाईओवर का तोहफा जल्द](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/02/20/a5a55a5c06b54aa496a0fb637869ce61_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Indore Flyover: इंदौर शहर में 200 करोड़ की लागत से 2024 तक 5 फ्लाई ओवर तैयार करने का लक्ष्य तय किया गया है. इंदौर सांसद शंकर लालवानी के अथक प्रयासों के चलते लगभग 200 करोड़ रुपए की लागत से बाईपास पर बनने वाले 5 फ्लाईओवर के टेंडर 18 फरवरी को जारी हो चुके हैं. यह फ्लाईओवर 2024 की शुरुआत में बनकर तैयार हो जाएंगे.
जानें सांसद ने फ्लाईओवर को लेकर दी क्या जानकारी?
लंबे समय से इंदौर में बाईपास पर चौराहों पर लंबा ट्रैफिक के जाम लगने की शिकायत मिलती रहती है जिससे लगातार हो रहे हादसों के चलते कई लोगों की जीवन लीला भी समाप्त चुकी है. इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर के सांसद शंकर लालवानी द्वारा पिछले काफी समय से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से बाईपास पर पांच फ्लाईओवर बनाने की मांग की जा रही थी. सांसद शंकर लालवानी के प्रयासों से इंदौर में बाईपास पर एक साथ 5 फ्लाईओवर बनाने के लिए टेंडर जारी हो गए हैं. वही इंदौर के इतिहास में यह पहला मौका होगा जब पांच फ्लाईओवर बनाने के टेंडर एक साथ जारी किये गये हैं. जिसकी जानकारी रविवार को सांसद शंकर लालवानी ने रेसीडेंसी कोठी में प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी.
सांसद शंकर लालवानी के अनुसार यह फ्लाईओवर शिप्रा मांगलिया के बीच अर्जुन बरोदा गांव के पास, बेस्ट प्राइस, झलारिया रालामंडल पर राऊ सर्कल पर बनेंगे. इसमें बेस्ट प्राइस के पास बनने वाला फ्लाईओवर तीन लेयर वाला एलिवेटेड होगा जो कि संभवत मध्य प्रदेश का अपनी तरह का पहला तीन लेयर वाला फ्लाई ओवर होगा.
इसे भी पढ़ें:
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)