Hanuman Chalisa: इंदौर ने रचा इतिहास! एक साथ 51 हजार लोगों ने किया हनुमान चालीसा का ढाई लाख से ज्यादा पाठ
मध्य प्रदेश के शहर इंदौर में हनुमानजी की विशाल मूर्ति के सामने हनुमान चालीसा के पाठ का आयोजित हुआ. जिसमें 51 हजार लोगों ने हनुमानजी की मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का ढाई लाख से अधिक पाठ किया.
Great Hanuman Chalisa Recitation: इंदौर ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है. पितृ पर्वत पर शनिवार शाम को 51 हजार लोगों ने हनुमानजी की विशाल मूर्ति के सामने बैठकर हनुमान चालीसा का ढाई लाख से अधिक पाठ किया है. इस आयोजन का सीधा प्रसारण 182 देशों में किया गया. इस आयोजन में श्रीश्री रविशंकर (Shree Shree Ravi Shankar) भी शामिल हुए. दरअसल देश भर में सबसे साफ स्वच्छ शहर के लिए जाने जाना वाला इंदौर शहर हमेशा नवाचार करने में अग्रणी रहता है. उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए इंदौर शहर ने एक बार फिर इतिहास रचा है.
इस बार आध्यात्मिक ऊर्जा से सराबोर कर देने वाला कार्यक्रम अहिल्या की पावन नगरी इंदौर के पितृ पर्वत पर हनुमानजी की विशाल मूर्ति के सामने विशाल हनुमान चालीसा (Hanuman Chalisa) के पाठ का आयोजन किया गया जिसमे कई महामंडलेश्वर और संत शामिल हुए. वहीं इस हनुमान चालीसा के पाठ की शुरुआत देश के प्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर (Suresh Wadkar) ने की जिनका साथ बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय (Kailash Vijayvargiya) ने दिया.
रामायण के चरित्रों के नाम पर रखे गए 10 जोन के नाम
यह कार्यक्रम शनिवार शाम को किया गया. जिसे आर्ट ऑफ लिविंग (Art Of Living) के संस्थापक श्रीश्री रविशंकर के सान्निध्य में 51 हजार लोगों ने एक साथ श्री हनुमान चालीसा का ढाई लाख पाठ किया गया जिसका सीधा प्रसारण उन सभी 182 देशों में किया गया, जहां आर्ट ऑफ लिविंग सेवारत है. इस आयोजन को लेकर कैलाश विजयवर्गीय खुद जुटे हुए थे. इस विशाल आयोजन के लिए पितृ पर्वत पर 10 जोन बनाए गए थे. इन सभी जोनों के नाम रामायण के विभिन्न चरित्रों के नाम पर जैसे राम, सीता, भरत, लक्ष्मण, दशरथ, माता कौशल्या आदि दिए गए. हर जोन में पांच हजार लोगों के लिए बैठक व्यवस्था 'पहले आओ पहले पाओ' की तर्ज पर की गई. आने वाले हनुमान भक्तों के लिए करीब 60 हजार भोजन प्रसादी के पैकेट भी तैयार करवाए गए थे. बुजुर्गों के लिए अलग से कुर्सियों पर बैठने की व्यवस्था की गई थी.
हर मोहल्ले में एक हनुमान चालीसा क्लब बनाने का संकल्प
हनुमान चालीसा के पाठ के मौके पर संबोधित करते हुए कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि मुझे आज के नौजवानों में एक विकृति दिखाई दे रही है. अधिकतर युवा किसी न किसी तरह का नशा करने लग गए है. हम युवाओं को नशे से दूर करने के लिए ही यह आयोजन कर रहे हैं. इस तरह के आयोजनों से युवाओं के मन में भगवान के प्रति समर्पण की भावना जगाती है. आने वाले समय में आप सब संतों के सानिध्य में हम संकल्प लेंगे कि हर मोहल्ले में एक हनुमान चालीसा क्लब बने और लोग रोज हनुमान चालीसा का पाठ करें. कैलाश विजयवर्गीय ने मंच से ही लोगों से पूछा कि क्या आप संकल्प लेने को तैयार हैं? हम युवाओं को नशे से दूर करने के लिए सकारात्मक एनर्जी से जोड़ेंगे. हनुमान जी एक पावर हाउस हैं जब नौजवान पावर हाउस से जुड़ जाएगा और भक्ति के नशे में डूब जाएगा तो बाहर का नशा नहीं करेगा.
ये भी पढ़ें: MP Elections 2023: छिंदवाड़ा में कमलनाथ पर जमकर बरसे अमित शाह, कहा- 'उन्होंने प्रदेश को लूटने का काम किया'