Rozgar Mela in Indore: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर (Indore) शहर में जिला स्तरीय रोजगार मेले (Rozgar Mela) का आयोजन किया गया. मेले में लगभग 20 निजी कंपनियां शामिल हुईं. जिला रोजगार कार्यालय के उप संचालक पी एस मंडलोई ने बताया कि मेले में कुल 1021 आवेदन आए थे. कंपनियों ने 578 युवक- युवतियों का प्राथमिक रूप से चयन किया है. रोजगार मेले में कई प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधी शामिल हुए और उम्मीदवारों का चयन किया.


रोजगार मेला में 578 शिक्षित बेरोजगारों का चयन 


आईनॉक्स सिनेमा, गुडविल लिमिटेड, यशस्वी ग्रुप, धनदीप लिमिटेड, एजिस सिक्युरिटी, एचडीएफसी बैंक, फोर्स मोटर पीथमपुर, पेटीएम, जस्ट डायल, रिलायंस जियो, डोमिनोज, वन पाइंट वन, एलआईसी जैसी कंपनियों ने रोजगार मेला में हिस्सा लिया और 578 युवक-युवतियों का विभिन्न पदों के लिये प्रारंभिक रूप से चयन किया है. दरअसल शिक्षित बेरोजगार युवाओं को योग्यता और क्षमता के अनुसार निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनियों में आकर्षक वेतन पर रोजगार दिलाने की कवायद थी.




1 अप्रैल से 'कबाड़' घोषित हो जाएंगे 15 साल से पहले के वाहन, लागू होने वाले हैं नए नियम


22 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधियों ने लिया भाग


मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की मंशानुसार जिला प्रशासन की देखरेख में रोजगार कार्यालय इंदौर और यशस्वी ग्रुप (पीपीपी पार्टनर) के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया. ग्रामीण हाट बाजार में आयोजित रोजगार मेले में निजी क्षेत्र की कुल 22 प्रतिष्ठित कंपनियों के प्रतिनिधि शामिल हुए. प्रतिनिधियों ने साक्षात्कार के आधार पर शिक्षित बेरोजगार युवक-युवतियों का प्रारंभिक चयन किया है. चयनित उम्मीदवारों में टेक्नीशियन, शाखा प्रबंधक, टेलीकॉलर, साफ्टवेयर डेवलपर, ग्राफिक डिजाइनर, टीम लीडर, सुरक्षा गार्ड और सेल्स मैन शामिल है. मेले का आयोजन सुबह 10.30 बजे से शाम 4 बजे तक किया गया है. 


Indore News: मुस्लिम युवक का घर में पीएम की तस्वीर लगाने के मामले में आया नया मोड़, अब पुलिस ने कही ये बात