एक्सप्लोरर
Advertisement
Indore News: इंदौर का 7 साल का अवनीश करेगा एवरेस्ट फतेह, इतनी कम उम्र में किसी बच्चे ने नहीं किया है ये कारनामा
इंदौर का 7 साल का अवनीश एवरेस्ट फतह करने जा रहा है. वह इतनी कम उम्र में हिमालय की चढ़ाई करने वाला पहला बच्चा होगा. इस दौरान अवनीश के पिता आदित्य भी पूरे समय उसके साथ रहेंगे.
Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर का 7 साल का बेटा हिमालय (Himalaya) फतह करने जा रहा है. महू आर्मी स्कूल में पढ़ने वाला सात वर्षीय अवनीश अपने पिता के साथ एवरेस्ट की चढ़ाई करने जा रहा है. वह 13 तारीख को इंदौर से निकलेगा और समुद्र तल से 35 सो किलोमीटर की ऊंचाई पर जाकर इतिहास रचेगा. बता दें कि नन्ही उम्र में बड़ा कारनामा करने जा रहे अवनीश के पिता आदित्य इंजीनियर है.उन्होंने शादी से पहले अवनीश को अडॉप्ट किया था.
आदित्य के अनुसार अवनीश को डांऊस सिंड्रोम है. बच्चे को कोई लाचारी की निगाह से ना देखें इसलिए वे अपने बेटे को एवरेस्ट लेकर जा रहे हैं. वे कहते हैं क दिव्यांग और स्पेशल चाइल्ड को लोग दया की भावना से देखते हैं. जब लॉकडाउन था तब बच्चा घर की चार दीवारों में बंद था तब मैंने सोचा था कि मैं अवनीश को लद्दाख लेकर जाऊंगा. वहां पर दो बच्चे अडॉप्ट किए हुए दलाई लामा के स्कूल में पढ़ाई कर रहे हैं.
अवनीश एथलीट की भी कर रहा है तैयारी
आदित्य बताते हैं कि लोगों ने उन्हें कई प्रकार की प्रतिक्रिया दी कि यह बच्चा दिव्यांग है. उसे कुछ हो जाएगा. एक्सपर्ट ने भी सलाह दी कि समुद्र तल से 35 सो किलोमीटर ऊपर जाना बच्चों के लिए संभव नहीं है. अवनीश ऐसा पहला बच्चा होगा जो एवरेस्ट फतह करने जा रहा है. अवनीश एथलीट की तैयारी भी कर रहा है. अभी उम्र कम है इसलिये ओलंपिक में जाना सम्भव नही है.
बता दें की आदित्य द्वारा अवनीश को ढाई साल की उम्र में अडॉप्ट किया गया था जिसके लिये उन्हें गोल्डन बुक ऑफ रिकॉर्ड में सबसे कम उम्र में विकलांग बच्चे को गोद लेने वाले युवा माता-पिता का खिताब भी दिया गया है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, राज्य और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion