Indore Corona Cases: मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले इंदौर में लगातार कोरोना संक्रमण बढ़ता जा रहा है. इंदौर में संक्रमण की स्थिति लगातार भयावह होती जा रही है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किए जा रहे आंकड़ों के आधार पर इंदौर में संक्रमण के आंकड़े प्रतिदिन दो हजार पार हो गए हैं. दरअसल इंदौर शहर में अलग-अलग जगह संक्रमण के हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं, जिनमे 8 थाना क्षेत्र में सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं.


शहर में कोरोना का सबसे बड़ा हॉट स्पॉट लसूड़िया बना हुआ है. यहां पर सबसे ज्यादा 280 मरीज हैं. इसके अलावा अन्नपूर्णा क्षेत्र में 130, तुकोगंज में 111, जूनी इंदौर में 91, कनाड़िया में 88, तिलक नगर में 65, हीरा नगर इलाके में 84 मरीज पाए गए हैं. इसके अलावा एरोड्रम भवर कुआ वाले इलाकों में मरीजो की संख्या 50 से ज्यादा है. वही जानकारों की मानें तो यह क्षेत्र लगातार हॉटस्पॉट बनते जा रहे हैं जहां बड़ी संख्या में संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं. इंदौर जिले में करीब 20 से अधिक ऐसी जगह है जहां लगातार 10 से अधिक संख्या में मरीज सामने आ रहे हैं.


जनवरी माह में संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी


जनवरी माह में संक्रमण की स्थिति लगातार बढ़ती देखी जा रही है. दिसंबर के अंतिम सप्ताह के आंकड़ों के आधार पर जनवरी माह में संक्रमित मरीजों की संख्या में करीब 6 गुना तक वृद्धि हुई है. मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों में मरीजों की संख्या 2000 से अधिक बताई गई है. वहीं वर्ष 2020 और 21 के संक्रमण की बात की जाए तो जनवरी माह में तीसरी लहर के दौरान संक्रमण अधिक तेजी से बढ़ रहा है. यह संक्रमण पारिवारिक चेन के रूप में बढ़ रहा है. एक ही परिवार के कई लोग संक्रमित हो रहे हैं, एक साथ परिवार के कई लोग आपसी संपर्क से अधिकतर संक्रमित हो रहे हैं. दूसरी लहर के दौरान आपसी संपर्क के दौरान पारिवारिक में मामले करीब 40% सामने आए थे.


ये भी पढ़ें-


Indore Corona Update: इंदौर में कोरोना के नए मामलों में रिकॉर्ड इजाफा, लॉकडाउन पर कलेक्टर ने दिया ये बड़ा बयान


Indore Bio CNG Plant: इंदौर में एशिया के सबसे बड़े बायो सीएनजी प्लांट से उत्पादन शुरू, पढ़ें पूरी जानकारी