Indore News: महू में चंद दिनों पहले एक छात्रा की साइलेंट अटैक से मौत हो गई थी. वहीं अब एक चौंकाने वाले मामले में इंदौर (Indore) में नौवीं कक्षा की छात्रा की ब्रेनहेमरेज से अचानक मौत हो गई. बताया जा रहा है छात्रा का बीपी पहले 80 और बाद में 400 से भी उपर निकल गया, जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई. युवाओं की असमय मौत के मामले लगातार बढ़ने से चिंता बढ़ रही है. वहीं अब चिकित्सक भी इन मामलों को लेकर युवाओं को अलर्ट कर रहे हैं. 


इंदौर में हाई बीपी के कारण एक छात्रा को ब्रेन हेमरेज हुआ और उसकी मौत हो गई. मौत से करीब एक घंटा पहले उसका बीपी 80 से एक दम 400 पर पहुंच गया था. शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ है. छात्रा का पहले स्थानीय स्तर पर इलाज किया गया, लेकिन हालत बिगड़ते देखकर उसे इंदौर के एमवायएच अस्पताल रेफर किया गया, जहां रास्ते में ही उसकी मौत हो गई. सिमरोल की रहने वाली हेमलता केवट कायस्थ खेड़ी ग्राम में निवास करती थी.


छात्रा का बढ़ा बीपी
जानकारी देते हुए परिजनों ने बताया कि हेमलता को पहले सिरदर्द हुआ. परिजनों ने पहले स्थानीय अस्पताल में उसका इलाज करवाया. बीपी चेक किया गया तो वह गिरकर 80 पर आ गया था. वहीं कुछ ही देर में बीपी 400 से पार हो गया. परिवार आनन फानन में उसे एमवाय अस्पताल लेकर आया, लेकिन रास्ते में छात्रा ने दम तोड़ दिया. इधर फरवरी के महीने में ही इंदौर के नजदीक महू तहसील की रहने वाली एक छात्रा ने शुक्रवार को अचानक दम तोड दिया था. 


बताया गया कि उसे भी साइलेंट हार्ट अटैक आया था परिवार जबतक कुछ समझ पाता देर हो चुकी थी और बच्ची ने दुनिया को अलविदा कह दिया. छात्रा का एक दिन बाद 12वीं का पेपर भी था. इस तरह की घटनाओं के सामने आने के बाद अब चिकित्सक युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली जीने और तनाव में न रहने की अपील कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: इंदौर लोकसभा सीट पर BJP उम्मीदवार लगभग फाइनल? रेस में ये नाम सबसे आगे